Sunday, January 7, 2018

आज से बसों में भी चलेगा मेट्रो का कार्ड

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड (CMC) से सफर की योजना आज से लागू हो जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल इसे आज लॉन्च करेंगे। इसके लिए डीटीसी की दो बसें और एक क्लस्टर बस दिल्ली सचिवालय से राजघाट के बीच चलाई जाएगी।

सीएम इस कार्ड से दिल्ली सचिवालय और राजघाट के बीच बस में सफर करेंगे। ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत और डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी भी उनके साथ बस में रहेंगे। इसके साथ ही 250 बसों में मेट्रो कार्ड से सफर की योजना की शुरुआत हो जाएगी, जिसको एक अप्रैल से सभी बसों में लागू करने का प्लान है। यानी जिन लोगों के पास मेट्रो का कार्ड होगा, वे इसके जरिए डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की 250 बसों में भी सफर कर सकेंगे। अभी डीटीसी की 3900 से ज्यादा और क्लस्टर स्कीम की 1600 बसें हैं।

दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि दिल्ली ऐसा पहला शहर होगा, जहां मेट्रो और बसों में एक कार्ड से सफर किया जा सकेगा। अभी डीएमआरसी का मेट्रो कार्ड ही इन बसों में चलेगा और बाद में दिल्ली सरकार भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी करेगी। जब सभी डीटीसी और क्लस्टर स्कीम में यह कार्ड लागू हो जाएगा, तो फिर दिल्ली में सभी आएसबीटी, डीटीसी बस पास सेक्शन, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यह कार्ड बनवाया जा सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आज से बसों में भी चलेगा मेट्रो का कार्ड