Sunday, December 3, 2017

UP: अब AAP ने कहा-ईवीएम में हुई हेरफेर

नई दिल्ली
यूपी में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने एकबार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। इससे पहले बीएसपी और एसपी भी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगा चुकी है। आप ने आरोप लगाए हैं कि दूसरी पार्टी के वोट का एक हिस्सा बीजेपी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

आप ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ईवीएम से एक प्रतिशत वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दिया जाता है। बीजेपी से अलग वही पार्टी जीतती है जिनके वोट का मार्जिन बहुत ज्यादा हो।'

सौरभ ने कहा कि पंजाब चुनाव में आप के नेता जीत रहे थे, उनके हिस्से का वोट कांग्रेस नेताओं के खाते में डाले जाने के बावजूद आप नेता जीत गए, क्योंकि वे बड़े अंतर से जीत रहे थे।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इसके बाद से ही ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा फिर से विपक्षी पार्टियां उठाने लगी हैं।

पढ़ेंः माया के बाद अखिलेश ने भी निकाय में बीजेपी की जीत पर उठाए सवाल

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: UP: अब AAP ने कहा-ईवीएम में हुई हेरफेर