Sunday, December 3, 2017

'विस्थापित हुए स्कूली बच्चों की पहचान करें'

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने आज स्कूलों से पश्चिमी दिल्ली की कठपुतली कॉलोनी के उन बच्चों की पहचान करने को कहा है जिन्हें कॉलोनी उजड़ने या वहां से हटाए जाने के दौरान अपनी यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी गंवानी पड़ी हो। साथ ही सरकार ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी ऐसा बच्चा स्कूल आना न छोड़े।

अपने रोक आदेश में सुधार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले महीने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को कॉलोनी के उन निवासियों का घर गिराने की स्वीकृति दे दी थी जो पुनर्वास के लिए योग्य थे और इच्छा से घर छोड़ना चाहते थे।

शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को भेजे अपने पत्र में कहा कि हम कठपुतली कॉलोनी के विस्थापित परिवारों की पुनर्वास स्थिति को जानना चाहते हैं ताकि उन परिवार के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, किताबें और लेखन सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'विस्थापित हुए स्कूली बच्चों की पहचान करें'