नई दल्ली
दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के कम से कम 176 मामले सामने आए। इसके साथ इस साल राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर जनित बीमारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 9072 हो गई । निगम की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दो दिसंबर तक मलेरिया और चिकनगुनिया के क्रमश: 1132 और 9072 मामले सामने आए।
हालांकि, इन मामलों में गिरावट आई है क्योंकि मच्छर जनित बीमारियों का मौसम समाप्त होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल डेंगू के 9072 मामले में 4645 मरीज दिल्ली के थे, जबकि 4427 उपचार के लिए शहर के बाहर से आए हुए थे ।
मच्छर जनित बीमारी से इस साल शहर में पहली मौत एक अगस्त को हुई जब सर गंगाराम अस्पताल (एसीआरएच) में 12 वर्षीय लड़के ने दम तोड़ दिया । मच्छर जनित बीमारियों के मामले आम तौर पर मध्य जुलाई और नवंबर अंत तक आते हैं। हालांकि, इस साल बीमारी पहले ही फैलने लगी थी ।
दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के कम से कम 176 मामले सामने आए। इसके साथ इस साल राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर जनित बीमारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 9072 हो गई । निगम की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दो दिसंबर तक मलेरिया और चिकनगुनिया के क्रमश: 1132 और 9072 मामले सामने आए।
हालांकि, इन मामलों में गिरावट आई है क्योंकि मच्छर जनित बीमारियों का मौसम समाप्त होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल डेंगू के 9072 मामले में 4645 मरीज दिल्ली के थे, जबकि 4427 उपचार के लिए शहर के बाहर से आए हुए थे ।
मच्छर जनित बीमारी से इस साल शहर में पहली मौत एक अगस्त को हुई जब सर गंगाराम अस्पताल (एसीआरएच) में 12 वर्षीय लड़के ने दम तोड़ दिया । मच्छर जनित बीमारियों के मामले आम तौर पर मध्य जुलाई और नवंबर अंत तक आते हैं। हालांकि, इस साल बीमारी पहले ही फैलने लगी थी ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली में डेंगू के 176 मामले सामने आए