प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
सोमवार सुबह नरेला के श्मशान में जलती चिता से एक मृत महिला का शव पुलिस ने उठा लिया। शव को संदिग्ध हालत में पति और तीन-चार लोग चुपचाप दाह-संस्कार करवाने पहुंच गए थे। श्मशान के सामने ही जनता फ्लैट से कुछ लोग भागे आए और अंतिम संस्कार की क्रिया करा रहे पंडित को तुरंत ये सब रोकने के लिए कहा। माजरा समझ में आते ही पंडित ने श्मशान के गेटों को अंदर से ताला लगाकर सौ नंबर पर कॉल कर दी।
कुछ देर में ही पीसीआर पहुंच गई। पुलिस ने प्रशासनिक अफसर को बुलाकर शव चिता से कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला के परिवारवालों को मामले की सूचना दी है। उनके दिल्ली पहुंचने पर एसडीएम के सामने दिए बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। महिला के पति और उसके जानकारों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, वाकया नरेला के सेक्टर-6, पॉकेट-11 इलाके का है। मृतक महिला की पहचान नीलम के रूप में हुई है। करीब दो साल पहले नीलम ने कन्हैया से लव मैरेज की थी। उनके एक साल का बेटा भी है। कन्हैया नरेला में जनता फ्लैट में किराए पर रहता है। वह एक लोडेड गाड़ी में ड्राइवर है। श्मशान में अंतिम संस्कार कराने वाले केयरटेकर व पंडित सालिगराम उसी परिसर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि सुबह करीब 7 बजे एक गाड़ी मालिक और उसका साथी आया था। उस वक्त पति नहीं था। उन लोगों ने सालिगराम से पूछा कि क्या वह अंतिम संस्कार कराते हैं। पंडित ने हामी भर दी, फिर खर्चा और अन्य बातें पूछीं। पंडित ने करीब 3 क्विंटल लकड़ी और अन्य सामग्री का 4200 रुपये बता दिया। दोनों चले गए। करीब 40 मिनट बाद एक अर्थी लेकर सात-आठ लोग श्मशान पहुंचे जिसमें महिला का पति कंधा दे रहा था। एक छोटा बच्चा भी साथ आया था। चिता को अग्नि देते ही सामने जनता फ्लैट से कुछ लोग दौड़कर वहां आए और आग बुझाकर पुलिस को बुलाने के लिए कहा।
सालिगराम ने तुरंत मोटर चलाकर अधजली चिता को पानी से बुझा दिया। आठ बजे के करीब पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस के पहुंचने पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पड़ोसियों ने भी पुलिस को बताया कि कन्हैया और उसके साथियों को नीलम की अर्थी ले जाते हुए देखा था। कन्हैया से पूछने पर उसने बताया कि अचानक ही नीलम की मौत हो गई है जबकि पड़ोसियों को शक है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। पड़ोसियों में इस बात की भी चर्चा है कि कन्हैया और नीलम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं फांसी लगाने की बात भी कही जा रही है।
सोमवार सुबह नरेला के श्मशान में जलती चिता से एक मृत महिला का शव पुलिस ने उठा लिया। शव को संदिग्ध हालत में पति और तीन-चार लोग चुपचाप दाह-संस्कार करवाने पहुंच गए थे। श्मशान के सामने ही जनता फ्लैट से कुछ लोग भागे आए और अंतिम संस्कार की क्रिया करा रहे पंडित को तुरंत ये सब रोकने के लिए कहा। माजरा समझ में आते ही पंडित ने श्मशान के गेटों को अंदर से ताला लगाकर सौ नंबर पर कॉल कर दी।
कुछ देर में ही पीसीआर पहुंच गई। पुलिस ने प्रशासनिक अफसर को बुलाकर शव चिता से कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला के परिवारवालों को मामले की सूचना दी है। उनके दिल्ली पहुंचने पर एसडीएम के सामने दिए बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। महिला के पति और उसके जानकारों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, वाकया नरेला के सेक्टर-6, पॉकेट-11 इलाके का है। मृतक महिला की पहचान नीलम के रूप में हुई है। करीब दो साल पहले नीलम ने कन्हैया से लव मैरेज की थी। उनके एक साल का बेटा भी है। कन्हैया नरेला में जनता फ्लैट में किराए पर रहता है। वह एक लोडेड गाड़ी में ड्राइवर है। श्मशान में अंतिम संस्कार कराने वाले केयरटेकर व पंडित सालिगराम उसी परिसर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि सुबह करीब 7 बजे एक गाड़ी मालिक और उसका साथी आया था। उस वक्त पति नहीं था। उन लोगों ने सालिगराम से पूछा कि क्या वह अंतिम संस्कार कराते हैं। पंडित ने हामी भर दी, फिर खर्चा और अन्य बातें पूछीं। पंडित ने करीब 3 क्विंटल लकड़ी और अन्य सामग्री का 4200 रुपये बता दिया। दोनों चले गए। करीब 40 मिनट बाद एक अर्थी लेकर सात-आठ लोग श्मशान पहुंचे जिसमें महिला का पति कंधा दे रहा था। एक छोटा बच्चा भी साथ आया था। चिता को अग्नि देते ही सामने जनता फ्लैट से कुछ लोग दौड़कर वहां आए और आग बुझाकर पुलिस को बुलाने के लिए कहा।
सालिगराम ने तुरंत मोटर चलाकर अधजली चिता को पानी से बुझा दिया। आठ बजे के करीब पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस के पहुंचने पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पड़ोसियों ने भी पुलिस को बताया कि कन्हैया और उसके साथियों को नीलम की अर्थी ले जाते हुए देखा था। कन्हैया से पूछने पर उसने बताया कि अचानक ही नीलम की मौत हो गई है जबकि पड़ोसियों को शक है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। पड़ोसियों में इस बात की भी चर्चा है कि कन्हैया और नीलम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं फांसी लगाने की बात भी कही जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पुलिस ने जलती चिता से उठाई महिला की लाश