Sunday, November 26, 2017

AK बोले, गुजरात में उसे वोट दें जो BJP को हराए

नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के लोगों से कहा कि विधानसभा चुनाव में वे ऐसी किसी भी पार्टी को वोट दें, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह सत्तारूढ़ बीजेपी को हरा सकती है। दिल्ली के सीएम और 'आप' के संयोजक केजरीवाल ने कहा, 'यदि कहीं 'आप' जीत रही है तो 'आप' को अपना वोट दें। यदि कोई अन्य पार्टी जीत रही है तो उसे वोट दें, लेकिन भाजपा को हराएं।'

पढ़ें: इशारों में AK को खूब सुना गए विश्वास, अभिमन्यु हूं, हत्या में...


केजरीवाल ने कहा कि देश बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। चारों तरफ देश को बांटने की कोशिश हो रही है। हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने की कोशिश हो रही है। पाकिस्तान का सबसे बड़ा सपना क्या हो सकता है? उनका सबसे बड़ा सपना हो सकता है कि हिंदुस्तान को हिंदू और मुसलमान के नाम पर बांट दो। केजरीवाल ने कहा कि अगर हिंदुस्तान बंट गया तो हिंदुस्तान कमजोर हो जाएगा और पाकिस्तान के लिए हिंदुस्तान पर कब्जा करना आसान हो जाएगा।

'आप' नेता ने कहा कि जो लोग इस देश को हिंदू और मुसलमान के नाम पर बांट रहे हैं वे आईएसआई के एजेंट हैं, वे राष्ट्रभक्त के चोले के अंदर देशद्रोही हैं। ये लोग देश को कमजोर करना चाहते हैं। जो सपने पाकिस्तान देख रहा है, जो काम आईएसआई सत्तर साल में नहीं कर पाई वो काम बीजेपी ने तीन साल के अंदर करके दिखा दिया।

केजरीवाल ने रामलीला मैदान में 'आप' के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। यह सम्मेलन आप के गठन के पांच साल पूरा होने पर किया गया, जिसमें 22 राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं गुजरात के लोगों से आग्रह करता हूं कि उस उम्मीदवार को वोट दें, जो बीजेपी को हरा सकता है।' रामलीला मैदान में अन्ना हजारे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन शुरू किया था।

इसके बाद 2012 में 'आप' का गठन हुआ। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सांसद भगवंत मान और संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास भी शामिल थे। सम्मेलन में दिल्ली व पंजाब के विधायकों के अलावा दिल्ली नगर निगम के पार्षद भी मौजूद थे।

इस खबर को गुजराती में पढ़ें...

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AK बोले, गुजरात में उसे वोट दें जो BJP को हराए