Thursday, November 30, 2017

19 बड़े शहरों में अपराध के मामले में दिल्ली टॉप पर

नई दिल्ली
भारत के 19 बड़े शहरों के बीच दिल्ली में रेप की घटनाएं सबसे ज्यादा दर्ज की गई हैं। एनसीआरबी द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 2016 में दिल्ली में अपराध का आंकड़ा 19 बड़े शहरों में सबसे अधिक रहा है।

हत्या, अपहरण, अपराध में नाबालिगों की संलिप्तता और आर्थिक अपराध के मामले में दिल्ली टॉप पर रहा है। महिलाओं के खिलाफ हुए कुल अपराध में 33 फीसदी आंकड़ा दिल्ली में दर्ज किया गया। इसके बाद मुंबई का स्थान है जहां आंकड़ा 12. 3 प्रतिशत रहा। रेप के 40 फीसदी मामले दिल्ली से दर्ज किए गए जबकि घरेलू हिंसा तथा दहेज हत्या के मामले 29 प्रतिशत दर्ज किए गए।

आईपीसी के तहत आने वाले अपराधों में 38 प्रतिशत मामले दिल्ली में दर्ज किया गए, इसके बाद मुंबई (7.7) का स्थान रहा। दिल्ली में क्राइम रेट राष्ट्रीय औसत से सबसे अधिक दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय औसत 77.2 फीसदी के मुकाबले दिल्ली में यह आंकड़ा 182.1 प्रतिशत रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 19 बड़े शहरों में अपराध के मामले में दिल्ली टॉप पर