Thursday, November 30, 2017

मेट्रो: फेज-1, फेज-2 स्टेशनों पर 37 नए एस्कलेटर

नई दिल्ली
डीएमआरसी फेज-1 और फेज-2 के मेट्रो स्टेशनों पर व्यवस्था को और भी बेहतर करने जा रहा है। इसके लिए ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर एस्कलेटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। डीएमआरसी ने फिलहाल 37 नए एस्कलेटर लगाने का प्लान तैयार किया है। इस प्लान पर काम भी शुरू हो गया है। कई स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि अगले 6 महीने में काफी जगहों पर एस्कलेटर शुरू हो जाएंगे।

फेज-3 के तहत बनाए गए मेट्रो स्टेशनों पर पैसेंजरों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट व एस्कलेटर पर्याप्त संख्या में लगाए गए हैं लेकिन फेज-1 और फेज-2 के मेट्रो स्टेशनों पर पैसेंजरों की संख्या बढ़ने से यहां अतिरिक्त एस्कलेटर व लिफ्ट लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है। भीड-भाड़ अधिक होने पर सीढ़ियों पर धक्का-मुक्की होती रहती है, इस वजह से दिव्यांग व बुजुर्ग पैसेंजरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पैसेंजरों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने अब फेज-1 व 2 के भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर 37 नए एस्कलेटर लगाने का फैसला लिया है।

डीएमआरसी के प्रवक्ता का कहना है कि भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर पहले से ही एस्कलेटर के लिए जगह छोड़ी गई थी। ताकि बिना तोड़फोड़ के अतिरिक्त व्यवस्था की जा सके। कई स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो: फेज-1, फेज-2 स्टेशनों पर 37 नए एस्कलेटर