Monday, October 30, 2017

व्यवसायी को लिफाफे में भेजी पिस्तौल, लेटर

नई दिल्ली
बिजनसमैन और उनके परिवार को बंद लिफाफे में पिस्तौल और लेटर भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना से बिजनसमैन फैमिली दहशत में है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के सुल्तानपुरी थाने का है।

पुलिस के अनुसार, बिजनसमैन परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहते हैं। उनका अपना बिजनस है। सुबह के समय बिजनसमैन घर से अपने काम पर निकल गए। घर पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। बिजनसमैन की पत्नी रानी (बदला हुआ नाम) बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकलीं। वह बच्चों को कार से छोड़ती हैं। कार के पास जाते ही उन्हें कार के ऊपर पीले रंग का लिफाफा चिपका हुआ मिला। उन्हें लगा कि शायद इसमें कोई जरूरी कागजात आए होंगे। उन्होंने जैसे ही लिफाफे को खोलकर देखा उसके अंदर से पिस्तौल के साथ एक लेटर मिला। पिस्टल देखकर महिला बुरी तरह से डर गईं।

लेटर में पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी सहित परिवार से जुड़ी हुई कई दूसरी बातें लिखी हुई थीं। उन्होंने सबसे पहले अपने पति को फोन करके पिस्तौल और धमकी भरे लेटर के बारे में बताया। उनके पति ने अपने एक रिश्तेदार को रानी के पास भेजा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हथियार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अफसरों का कहना है कि बिजनसमैन के घर तक यह धमकी भरा लेटर और पिस्तौल कैसे पहुंची पुलिस इसका पता लगाने के लिए उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस अफसरों का यह भी कहा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसके लिए बिजनसमैन से भी पूछताछ की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: व्यवसायी को लिफाफे में भेजी पिस्तौल, लेटर