Monday, October 30, 2017

एम्स पेपर लीक मामले में सबूतों की जांच जारी

नई दिल्ली
सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि गाजियाबाद स्थित टेस्ट सेंटर से एम्स के एमबीबीएस परीक्षा के पेपर लीक से जुड़े डिजिटल सबूत को फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच एजेंसी ने कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरि शंकर की पीठ के समक्ष पेश स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि फरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

एजेंसी ने बताया कि संदिग्ध के मोबाइल नंबर के कॉल डेटा पर नजर रखी जा रही है। सीबीआई ने कहा कि इसने एम्स के असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन सहित कई लोगों के बयान लिए हैं। साथ ही जिसने लीक की जानकारी दी थी उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।

मामले पर अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। सीबीआई ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी। यह रिपोर्ट में 28 मई को एमबीबीएस की परीक्षा में हुई कथित धांधली के खिलाफ पीआईएल दाखिल किए जाने के बाद पेश की गई थी जिसमें जांच की मांग की गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एम्स पेपर लीक मामले में सबूतों की जांच जारी