Sunday, September 24, 2017

केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा ऐक्शन प्लान

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिये जीवन रक्षक प्रणाली प्रदान करने पर ठोस कार्य योजना के साथ आने का निर्देश दिया है।

सरकार की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार फैसला मीडिया में आई खबरों के मद्देनजर किया गया है, जिसके अनुसार, एक नवजात के जीवन को नहीं बचाया जा सका क्योंकि दिल्ली में 4 सरकारी अस्पतालों ने कृत्रिम जीवनरक्षक प्रणाली के साथ क्रिटिकल केयर बेड की व्यवस्था नहीं होने का हवाला देकर बच्चे को भर्ती करने से मना कर दिया।

बयान में कहा गया, 'केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश दिया है कि वह एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्य योजना सौंपें ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को संकट की घड़ी में अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा ऐक्शन प्लान