Tuesday, September 26, 2017

हवाई अड्डे पर गोली के साथ एक व्यक्ति अरेस्ट

नई दिल्ली
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक व्यक्ति को कथित तौर पर अपने बैग में गोली ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। हवाई अड्डा सुरक्षा में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब 7.40 बजे जब बी. कनौजिया सुरक्षा जांच से गुजर रहा था तभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी को उसके सामान में गोली जैसी वस्तु मिली।

अधिकारी ने बताया, 'उसके बैग से एक गोली बरामद किया गया। गोली को रखने के लिए जरूरी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति विमान से पुणे जाने वाला था।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हवाई अड्डे पर गोली के साथ एक व्यक्ति अरेस्ट