नई दिल्ली
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ (BHUSU) के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने रविवार को कहा कि बीएचयू परिसर में छात्राओं पर हुई बर्बर पुलिसिया कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सभी छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विश्वविद्यालय के विजिटर की हैसियत से पूरे मामले की जांच के लिए समिति का गठन करना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रकाश ने बीएचयू में हुए बवाल पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार छात्र-छात्राओं पर लगातार बर्बर आक्रमण कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब छात्राएं अपनी शिकायतों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं, उस वक्त मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद थे और शहर से उनके जाते ही छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया।' कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की सभी छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए। प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को भी अपनी एक टीम बीएचयू भेजनी चाहिए ताकि इस बात का पता चल सके कि किन हालात में छात्राओं पर बर्बर और दमनकारी पुलिसिया कार्रवाई की गई।
बीएचयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रफेसर डॉक्टर आनंद कुमार ने 2012 में दिल्ली में हुए बहुचर्चित निर्भया कांड से इस मामले की तुलना करते हुए कहा कि विश्विद्यालय स्तर पर छात्राओं के साथ इससे ज्यादा दुर्व्यवहार कभी नहीं हुआ। कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति को विजिटर के तौर पर मामले की जांच करानी चाहिए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को अपनी टीम भेजकर मामले की छानबीन करानी चाहिए।
बीएचयूएसयू के अध्यक्ष रह चुके हरिकेश बहादुर ने विश्विवद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की ताकि छात्र-छात्राओं की समस्याएं दूर करने में छात्रसंघ मददगार साबित हो सकें। कुमार ने भी बहादुर की मांग का समर्थन किया। बहादुर ने कहा कि बीएचयू के कुलपति और प्रॉक्टर को शुरू में ही छात्राओं से बात कर मामले को सुलझा लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने देर कर दी और फिर मामले पर राजनीति शुरू हो गई। कुमार ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के शासनकाल के दौरान वादा किया था कि वह बीएचयू में छात्र संघ बहाल कर चुनाव कराएंगे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, 'छात्र संघ भले ही हजार समस्याओं को जन्म देते हों, लेकिन वे सौ समस्याओं का समाधान भी करते हैं।'
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ (BHUSU) के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने रविवार को कहा कि बीएचयू परिसर में छात्राओं पर हुई बर्बर पुलिसिया कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सभी छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विश्वविद्यालय के विजिटर की हैसियत से पूरे मामले की जांच के लिए समिति का गठन करना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रकाश ने बीएचयू में हुए बवाल पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार छात्र-छात्राओं पर लगातार बर्बर आक्रमण कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब छात्राएं अपनी शिकायतों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं, उस वक्त मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद थे और शहर से उनके जाते ही छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया।' कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की सभी छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए। प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को भी अपनी एक टीम बीएचयू भेजनी चाहिए ताकि इस बात का पता चल सके कि किन हालात में छात्राओं पर बर्बर और दमनकारी पुलिसिया कार्रवाई की गई।
बीएचयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रफेसर डॉक्टर आनंद कुमार ने 2012 में दिल्ली में हुए बहुचर्चित निर्भया कांड से इस मामले की तुलना करते हुए कहा कि विश्विद्यालय स्तर पर छात्राओं के साथ इससे ज्यादा दुर्व्यवहार कभी नहीं हुआ। कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति को विजिटर के तौर पर मामले की जांच करानी चाहिए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को अपनी टीम भेजकर मामले की छानबीन करानी चाहिए।
बीएचयूएसयू के अध्यक्ष रह चुके हरिकेश बहादुर ने विश्विवद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की ताकि छात्र-छात्राओं की समस्याएं दूर करने में छात्रसंघ मददगार साबित हो सकें। कुमार ने भी बहादुर की मांग का समर्थन किया। बहादुर ने कहा कि बीएचयू के कुलपति और प्रॉक्टर को शुरू में ही छात्राओं से बात कर मामले को सुलझा लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने देर कर दी और फिर मामले पर राजनीति शुरू हो गई। कुमार ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के शासनकाल के दौरान वादा किया था कि वह बीएचयू में छात्र संघ बहाल कर चुनाव कराएंगे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, 'छात्र संघ भले ही हजार समस्याओं को जन्म देते हों, लेकिन वे सौ समस्याओं का समाधान भी करते हैं।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: BHU: 'देश की छात्राओं से माफी मांगें मोदी'