Saturday, September 23, 2017

रामदेव ने बताया, कैसे जिएं 400 साल

नई दिल्ली
योगगुरु बाबा रामदेव का मानना है कि इंसान का शरीर इस तरह से बना है कि वह 400 साल तक जिंदा रह सकता है, लेकिन खराब जीवनशैली इसे बीमारी से ग्रस्त बना देती है और उसका जल्दी अंत हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त दिनचर्या में व्यक्ति जल्द ही बीमारियों का शिकार हो जाता है, छोटे-छोटे बच्चों तक में डायबीटीज और कैंसर जैसी बीमारियां सुनने को मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे एक लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

रामदेव ने संदेश दिया कि लोग स्वस्थ भोजन और व्यायाम को अपनाकर स्वयं को बीमारियों और दवाओं से मुक्त करें। बाबा रामदेव ने 12वें 'नैशनल क्वॉलिटी कॉन्क्लेव' में कहा कि मानव शरीर इस तरह से बना है कि वह 400 वर्ष चले, लेकिन हम अधिक भोजन एवं जीवन शैली से अपने शरीर पर अत्याचार करते हैं। हम उच्च रक्तचाप (हाई बीपी), हृदय रोग और अन्य बीमारियों को निमंत्रण देते हैं, यह हमारे जीवन को कम कर देता है और बाकी की जिंदगी को डॉक्टरों और दवाओं पर निर्भर बना देता है।

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि एक व्यक्ति स्वस्थ रहने के लिए किस तरह से अपनी दिनचर्या और खाने की आदतों को नियंत्रित रख सकता है। उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसा करके अपना वजन 38 किलोग्राम कम करने में सफलता पाई है। वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो भी योग की कला में माहिर हो जाता है, वो कभी आतंकवादी नहीं बन सकता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रामदेव ने बताया, कैसे जिएं 400 साल