नई दिल्ली
तुगलक रोड इलाके में बीते दो दिनों में हिट ऐंड रन के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें एक हादसे में लग्जरी कार की टक्कर से एक दूसरी कार डिवाइडर पर चढ़कर ट्रैफिक सिग्नल से जा भिड़ी। गनीमत रही कि कार सवार युवक और युवती को चोट नहीं आई, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल टूट गया। कार में दो युवक देखे गए थे, जो कार समेत मौके से फरार हो गए।
दूसरे हादसे में रविवार सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर से आरएसी का एक जवान घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गया। तुगलक रोड पुलिस को दोनों कारों का आधा-अधूरा नंबर मिल गया है, जिसके सहारे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहला हादसा 5 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, गुड़गांव के पालम विहार में रहने वाले इंजिनियरिंग के स्टूडेंट मृदुल अपने साथियों के साथ पंडारा रोड पर डिनर करने जा रहे थे। वह ऑल्टिस कार में सवार थे। जब उनकी कार राजेश पायलट मार्ग पर पृथ्वीराज रोड का ट्रैफिक सिग्नल पार कर रही थी, तभी खान मार्केट से अकबर रोड की तरफ जा रही एक कार ने उन्हें लेफ्ट साइड से हिट किया।
टक्कर से ऑल्टिस का बैलंस बिगड़ गया। कार डिवाइडर पर चढ़कर एक ट्रैफिक सिग्नल से टकराई और सिग्नल टूट गया। मृदुल के अनुसार, कार में दो युवक नजर आ रहे थे। हादसे के बाद दोनों कार समेत भाग गए। पुलिस का कहना है कि मृदुल और उनके साथियों को चोटें नहीं आई थीं, इसलिए उन्होंने मेडिकल नहीं करवाया। उनके बयान पर आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। कार हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड है। उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
दूसरा हादसा रविवार सुबह तुगलक क्रिसेंट एरिया में हुआ। पुलिस के अनुसार, आरएसी जवान सुरेश चंद (43) कोठी नंबर-8 में सिक्यॉरिटी इन्चार्ज हैं। रविवार सुबह 6:15 बजे दोस्तों के साथ सैर करने निकले थे। तुगलक क्रिसेंट बस स्टॉप के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे उनके सिर, पीठ और कंधों में चोटें आईं। आरोपी चालक कार समेत मौके से भाग गया। सुरेश के साथी कार का अधूरा नंबर नोट कर पाए।
तुगलक रोड इलाके में बीते दो दिनों में हिट ऐंड रन के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें एक हादसे में लग्जरी कार की टक्कर से एक दूसरी कार डिवाइडर पर चढ़कर ट्रैफिक सिग्नल से जा भिड़ी। गनीमत रही कि कार सवार युवक और युवती को चोट नहीं आई, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल टूट गया। कार में दो युवक देखे गए थे, जो कार समेत मौके से फरार हो गए।
दूसरे हादसे में रविवार सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर से आरएसी का एक जवान घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गया। तुगलक रोड पुलिस को दोनों कारों का आधा-अधूरा नंबर मिल गया है, जिसके सहारे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहला हादसा 5 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, गुड़गांव के पालम विहार में रहने वाले इंजिनियरिंग के स्टूडेंट मृदुल अपने साथियों के साथ पंडारा रोड पर डिनर करने जा रहे थे। वह ऑल्टिस कार में सवार थे। जब उनकी कार राजेश पायलट मार्ग पर पृथ्वीराज रोड का ट्रैफिक सिग्नल पार कर रही थी, तभी खान मार्केट से अकबर रोड की तरफ जा रही एक कार ने उन्हें लेफ्ट साइड से हिट किया।
टक्कर से ऑल्टिस का बैलंस बिगड़ गया। कार डिवाइडर पर चढ़कर एक ट्रैफिक सिग्नल से टकराई और सिग्नल टूट गया। मृदुल के अनुसार, कार में दो युवक नजर आ रहे थे। हादसे के बाद दोनों कार समेत भाग गए। पुलिस का कहना है कि मृदुल और उनके साथियों को चोटें नहीं आई थीं, इसलिए उन्होंने मेडिकल नहीं करवाया। उनके बयान पर आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। कार हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड है। उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
दूसरा हादसा रविवार सुबह तुगलक क्रिसेंट एरिया में हुआ। पुलिस के अनुसार, आरएसी जवान सुरेश चंद (43) कोठी नंबर-8 में सिक्यॉरिटी इन्चार्ज हैं। रविवार सुबह 6:15 बजे दोस्तों के साथ सैर करने निकले थे। तुगलक क्रिसेंट बस स्टॉप के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे उनके सिर, पीठ और कंधों में चोटें आईं। आरोपी चालक कार समेत मौके से भाग गया। सुरेश के साथी कार का अधूरा नंबर नोट कर पाए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: VIP एरिया में हिट ऐंड रन के दो मामले