Wednesday, August 30, 2017

बाबाओं का 'मायाजाल', ऐसे फंसते हैं ग्राहक

नई दिल्ली
दिल्ली में भी बाबाओं के अंधविश्वास का 'मायावी जाल'फैला हुआ है । जो एक बार फंसा, कुछ न कुछ गंवा कर ही लौटा। रेप में राम रहीम जेल चला गया। दिल्ली में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के लिए चर्चित इच्छाधारी बाबा फ्रॉड केस में जेल पहुंच गया। दिल्ली के कई बड़े बाबाओं पर रेप, ठगी, उगाही जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इनमें रजनीश ग्रोवर, इच्छाधारी बाबा, सोने के आभूषणों वाले बाबा का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। लाखों लोग आंख मूंद कर इनकी भक्ति में हैं। मगर इनके अलावा भी दिल्ली में ऐसे बाबाओं की भरमार है जो जादू-टोना, तंत्र-मंत्र के नाम पर गली मोहल्लों में अपना बिजनेस फैलाए हुए हैं। पेश है विशाल आनंद शर्मा की खास रिपोर्ट-

आस्था की आड़
इच्छाधारी बाबा उर्फ हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट बाबा का नाम फेमस है। वह नागों के साथ घूमने और नागिन डांस को लेकर हमेशा चर्चा में रहता था। 2010 में इसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब पता चला था कि बाबा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाता है। उसके सेक्स रैकेट में करीब 500 से अधिक हाई प्रोफाइल वाली लड़कियां हुआ करती थीं। उस वक्त बाबा करीब 20,000 करोड़ का मालिक बताया जाता था। उसके पास नेता से लेकर तमाम अफसर आते थे। लेकिन जेल से छूटने के बाद एक बार फिर भीमानंद महाराज उर्फ राजीव रंजन उर्फ शिवा ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इच्छाधारी बाबा
सत्संग के नाम पर महिला भक्तों के साथ रेप और उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में रजनीश ग्रोवर गिरफ्तार हो चुका है। रजनीश खुद को भगवान का अवतार कहता था। राजस्थान की महिला ने उसकी शिकायत की थी। आरोप था कि रजनीश अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल करके उसे अपने आश्रम में बुलाता था। 6-7 महिलाएं इस काम में उसका साथ देती थीं। दिल्ली के छतरपुर में उसका फार्महाउस है। पीड़ित महिला जयपुर के एक करोड़पति परिवार की थी। उस परिवार ने शोरूम का उद्घाटन करने के लिए उसको जयपुर बुलाया था।

फंसते रहे हैं बाबा-
जनवरी 2013
हौज काजी में तांत्रिक गिरफ्तार हुआ। घर में पति की आत्मा भटकने की बात कहकर महिला से लाखों रुपये ठग लिए थे।

अप्रैल 2015
कल्याणपुरी में झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने लड़की से रेप किया।

अगस्त 2015

सीआर पार्क के पॉश एरिया की फॉर्चूनर कार सवार महिला आधी रात को श्मशान पहुंची। पति से तलाक हो गया था। महिला चार लोगों के साथ कार से अलीपुर स्थित यमुना किनारे बसे तिगरीपुर गांव के श्मशान घाट पहुंची। दो बकरे थे। तांत्रिक के कहने पर दो बकरों की बलि दी। वहीं पर मांस पकाया और खाने की कोशिश की। इस बीच गांव वालों को भनक पड़ गई। पुलिस बुलानी पड़ी।

अगस्त 2015
कनाडा से पिता की वापसी करवाने का दावा कर एक हाई प्रोफाइल महिला से तांत्रिक ने पहले ठगी की, फिर सेक्स के लिए दबाव बनाया। दरियागंज में दर्ज केस में तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया था। महिला समाचार पत्र में तांत्रिक के विज्ञापन देखकर संपर्क में आई थी। तांत्रिक ने दरियागंज ऑफिस बुलाया। काले इल्म के लिए 7100 रुपये ले लिए। तीन बकरे की बलि देने के लिए रकम मांगी। फिर गोल्ड जूलरी भी ऐंठ ली। शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहा।

नवंबर 2015

नरेला में एक महिला से तांत्रिक ने रेप किया, जिसे गिरफ्तार किया गया। महिला की बेटी दो साल से लापता थी। बच्ची को बहुत तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। एक तांत्रिक से संपर्क हुआ। पांच शनिवार तक लगातार उसके पास आने के लिए कहा। एक दिन घर में अकेले तांत्रिक ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर रेप कर दिया।

मार्च 2016
पालम में एक महिला ने तांत्रिक बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। आरोप था कि घर में ही पूजा-पाठ के बहाने वारदात की।

अप्रैल 2017
गुंथे हुए आटे में जूलरी का झांसा देकर तांत्रिक हुआ फरार। यह मामला बेगमपुर का था।

मई 2017
जादू-टोने के शक में बेटे ने की मां की चाकू घोंपकर हत्या। यह केस पालम का था। बेटे को शक था कि उसकी मां घर में जादू टोना करती है।

जुलाई 2017
जादू-टोने के शक में सफाईकर्मी को गोली मारी। यह केस मंगोलपुरी इलाके का था।

ऐसे फंसते हैं जाल में ग्राहक, एक पड़ताल

बाबा - बताइए, क्या करना है?
रिपोर्टर - गारमेंट का बिजनेस है, एक शख्स बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है।
बाबा - कौन है ?
रिपोर्टर - है तो जान-पहचान का, लेकिन अड़ंगे डालता है।
बाबा - क्या करता है ?
रिपोर्टर - हर जगह नुकसान कर रहा है।
बाबा - उसका काम हो जाएगा।
रिपोर्टर - बिल्कुल, तभी तो आए हैं।
बाबा - पहले किसी के पास गए! मेरा मतलब किसी दूसरे बाबा के पास?
रिपोर्टर - नहीं
बाबा - अच्छा किया, यहां कई फरेबी बैठे हैं, पैसा ऐंठकर भी काम नहीं करते।
रिपोर्टर - समस्या से छुटकारा कैसे मिलेगा?
बाबा - देखो उसके दो तरीके हैं, काला इल्म और मुठकरनी।
रिपोर्टर - अच्छा, फिर
बाबा - खर्चा थोड़ा ज्यादा आएगा पूजा का।
रिपोर्टर - कितना?
बाबा - काले इल्म में 21 हजार रुपये लगेंगे।
रिपोर्टर - क्या होगा इसमें?
बाबा - काले इल्म में खास पूजा करनी होगी, जिससे दुश्मन नुकसान नहीं कर सकेगा।
रिपोर्टर - कोई खतरा तो नहीं?
बाबा - कुछ नहीं होगा, बस मुझे उसकी एक फोटो या कोई कपड़ा या दूसरी इस्तेमाल वाली चीज लाकर दे देना, पूजा-पाठ के बाद वश में हो जाएगा।
रिपोर्टर - अच्छा और मुठकरनी से कैसे?
बाबा - उसमें थोड़ा खर्चा ज्यादा आएगा, शुरूआत में 25 हजार रुपये लगेंगे, पूजा-पाठ के।
रिपोर्टर - बस और तो खर्च नहीं..
बाबा - (बीच में टोकते हुए) पूजा के दौरान में एक शक्ति प्रकट करूंगा, जिसको खुश करने के लिए बलि देनी होगी।
रिपोर्टर - बलि! किस चीज की?
बाबा - नारियल के साथ मुर्गा या बकरा, किसी की भी हो सकती है।
रिपोर्टर - फिर तो बहुत खर्चा होगा।
बाबा - नहीं, चिंता मत करो, 10 से 15 हजार के बीच बलि का काम होगा।
रिपोर्टर - लेकिन...?
बाबा - (टोकते हुए) देखो, बलि की मांग पूरी करते ही दुश्मन का सारा काम-धंधा चौपट हो जाएगा।
रिपोर्टर - अगर न हुआ तो ?
बाबा - भाई भरोसा हो तो बैठो, मेरी 101 फीसदी गारंटी है,
रिपोर्टर - बाद में मेरा नुकसान तो नहीं होगा?
बाबा - पूरी पूजा होने के बाद मैं तुम्हें एक कवच दूंगा, जिसे पहन लेना, फिर कोई तुम्हारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बाबाओं का 'मायाजाल', ऐसे फंसते हैं ग्राहक