Friday, August 4, 2017

दूतावासों में पौधारोपण करेगी एनडीएमसी

नई दिल्ली
चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर आजकल जहां तल्खी का आलम है, वहीं दिल्ली में नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) ने चीन और पाकिस्तान सहित 26 देशों के दूतावासों में पौधारोपण कर रिश्तों में नई ऊर्जा लाने का प्लान बनाया है। शनिवार को इन दूतावासों में मास लेवल पर पौधारोपण का प्लान है।

एनडीएमसी अफसरों के अनुसार चीन के राजदूत के साथ एनडीएमसी के चेयरमैन नरेल कुमार शनिवार को पौधारोपण करेंगे। एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम पाकिस्तान दूतावास में शनिवार दोपहर पौधा रोपण करेगी। इन दोनों दूतावासों के अलावा इंडोनेशिया, अमेरिका, वियतनाम, श्रीलंका, इटली, अरब अमीरात, बांग्लादेश, फ्रांस, पोलैंड, रूस समेत कुल 26 देशों के दूतावासों में पौधरोपण किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दूतावासों में पौधारोपण करेगी एनडीएमसी