Tuesday, August 29, 2017

उप-चुनाव का परिणाम निराशाजनक: शीला

नई दिल्ली
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को बवाना उप-चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को निराशाजनक बताया है। शीला दीक्षित ने कहा कि यद्यपि पार्टी को यह हार कई कारणों से मिली, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की भी जिम्मेदारी बनती है। दीक्षित ने कहा, 'यह बेहद निराशाजनक है, बेहद निराशाजनक। मैं इतना ही कह सकती हूं...आप किसी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, खासकर किसी एक व्यक्ति को। हम माहौल बदलने में असफल रहे।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या अजय माकन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल...वह प्रदेश अध्यक्ष हैं, तो वह जिम्मेदार हैं ही। लेकिन इसके पीछे कई कारण रहे।' वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'इसे व्यापक संदर्भ में देखे जाने की जरूरत है। जब हम किसी चुनाव में सफल नहीं होते, तो यह आत्ममंथन एवं आत्म चिंतन का विषय होता है।' तिवारी ने कहा, 'हमारे मत फीसदी में इजाफा हुआ है और यह एक सकारात्मक बात है। जब भी किसी जीत या हार का विश्लेषण होता है, तब सभी संबंधित तथ्यों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।'

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी रामचंद्र बवाना उप-चुनाव में 24,000 मतों के भारी अंतर से जीते हैं। उन्होंने आप के पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी वेद प्रकाश को हराया। वेद प्रकाश भाजपा प्रत्याशी को ही हराकर इस सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया, जिसके चलते उप-चुनाव कराना पड़ा। कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार बवाना उप-चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: उप-चुनाव का परिणाम निराशाजनक: शीला