नई दिल्ली
औरंगजेब रोड पर एक फाइव स्टार होटल के मालिक की कोठी से निकली कार उनके दरवाजे के बाहर खेलती 5 साल की गरीब बच्ची पर चढ़ गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत स्थिर है। उसकी छाती और पेट का एक हिस्सा कार के टायर के नीचे आ गया।
गनीमत रही कि उसी कोठी के पास मौजूद एक अन्य ड्राइवर विक्रम ने बच्ची पर टायर चढ़ते देख लिए और शोर मचा दिया। उसके चिल्लाने पर ड्राइवर ने ब्रेक लिए। वे घायल बच्ची को ऑटो से कलावती अस्पताल ले गए।
तुगलक रोड पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अनंग पाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। हादसा 28 अगस्त की शाम कोठी नंबर 21 ए के सामने हुआ। बच्ची का नाम रागिनी बताया जा रहा है, जो तुगलक लेन की झुग्गी बस्ती में रहती है। वह अन्य बच्चों के साथ कोठी के बाहर खेल रही थी, तभी अंदर से निकली कार के नीचे आ गई।
औरंगजेब रोड पर एक फाइव स्टार होटल के मालिक की कोठी से निकली कार उनके दरवाजे के बाहर खेलती 5 साल की गरीब बच्ची पर चढ़ गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत स्थिर है। उसकी छाती और पेट का एक हिस्सा कार के टायर के नीचे आ गया।
गनीमत रही कि उसी कोठी के पास मौजूद एक अन्य ड्राइवर विक्रम ने बच्ची पर टायर चढ़ते देख लिए और शोर मचा दिया। उसके चिल्लाने पर ड्राइवर ने ब्रेक लिए। वे घायल बच्ची को ऑटो से कलावती अस्पताल ले गए।
तुगलक रोड पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अनंग पाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। हादसा 28 अगस्त की शाम कोठी नंबर 21 ए के सामने हुआ। बच्ची का नाम रागिनी बताया जा रहा है, जो तुगलक लेन की झुग्गी बस्ती में रहती है। वह अन्य बच्चों के साथ कोठी के बाहर खेल रही थी, तभी अंदर से निकली कार के नीचे आ गई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: कोठी से निकली कार के नीचे आई 5 साल की बच्ची