Friday, August 4, 2017

छात्रा को ब्लेड से चीरा, पीठ पर 38 टांके

नई दिल्ली
जाकिर हुसैन कॉलेज की एक स्टूडेंट पर तिमारपुर इलाके में गुरुवार शाम एक सिरफिरे युवक ने ब्लेड से खौफनाक हमला किया। छात्रा के पीछे से पीठ पर ब्लेड मारा, जिससे उसकी पीठ पर लंबा और गहरा चीरा लगा। सारे कपड़े खून से सन गए। उसे आसपास के लोग अस्पताल लेकर गए। पीठ पर 38 टांके आए हैं। छात्रा अब घर पर है, लेकिन वारदात से बुरी तरह डरी हुई है।

'2-3 दिन से नजर आ रहा था'
युवक ने हमला क्यों किया, यह किसी को नहीं मालूम। वह मौके से फरार हो गया था। छात्रा की सुरक्षा और सामाजिक वजहों से उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया जा रहा है। उसने हमारे सहयोगी अखबार सांध्य टाइम्स के संवाददाता को आपबाती बताई। छात्रा ने कहा कि हमला करने वाला युवक दो-तीन दिन से उसी जगह अपने साथियों के साथ नजर आ रहा था, लेकिन उसने कोई ऐसी हरकत नहीं की थी, जिससे परेशानी हो। वह गुरुवार को दिन में कॉलेज जा रही थीं, तभी पीछे से एकाएक आया और ब्लेड से हमला किया, फिर भाग गया। वारदात दोपहर करीब 3:15 बजे हुई। आरोपी की उम्र 20 साल के आसपास रही होगी। छात्रा का कहना है कि वह आरोपी को सामने आने पर पहचान सकती है।

युवती की आपबीती से यह पीछा करने का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस का मानना है कि हमले की वजह बैग छीनने की कोशिश भी हो सकती है। तिमारपुर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल IPC की दफा 324 के तहत नुकीली चीज से हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीसीपी जतिन नरवाल का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है, आशंका है कि उसने छात्रा से बैग लूटने के लिए हमला किया, छात्रा की ओर से स्टॉकिंग या छेड़छाड़ जैसी कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: छात्रा को ब्लेड से चीरा, पीठ पर 38 टांके