Sunday, July 30, 2017

DND पर पलटा शराब से लदा ट्रक, मची लूट

नई दिल्ली
रविवार दोपहर को DND फ्लाइओवर से गुजर रहे कुछ लोगों की चांदी हो गई। उन्हें मुफ्त में विस्की के क्रेट्स मिल गए। दरअसल, फ्लाइओवर पर एक ट्रक पलट गया, जो शराब की पेटियों से लदा था। ट्रक डिवाइडर से टकराया और पलट गया। ट्रक से जैसे ही विस्की की बोतलें गिरने लगीं, पीने वालों की मौज हो गई और लूट-सी मच गई।

ट्रक से गिरी बोतलों को सड़क से गुजर रहे लोग अपनी बाइकें और कारें रोक-रोककर उठा रहे थे। पुलिस उन्हें भगा रही थी और बाद में पुलिस ने क्रैश साइट की बैरिकेडिंग कर दी।

बताया जा रहा है कि शराब से लदा ट्रक न्यू अशोक नगर के एक वेयरहाउस ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक ट्रक के पीछे का टायर फटा और ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने की वजह से कई बोतलें चकनाचूर हो गईं और कई सलामत रहीं।

घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है। इस फ्लाइओवर पर आमतौर पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं रहता लेकिन इस घटना की वजह से रविवार को वहां जाम-सा लग गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक को घटनास्थल से हटाने के लिए दो क्रेनों का इस्तेामल किया गया और सड़क से चकनाचूर हुईं बोतलों को हटाने में करीब 3 घंटे का समय लगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DND पर पलटा शराब से लदा ट्रक, मची लूट