Monday, July 31, 2017

गोरक्षकों को बढ़ावा दे रही है सरकार: कांग्रेस

नई दिल्ली
कांग्रेस ने सोमवार को एनडीए सरकार पर गोरक्षकों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है। भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं पर चर्चा में भाग लेते हुए लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खगड़े ने कहा, 'सरकार अप्रत्यक्ष तौर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गोभक्तों (गोरक्षकों) के समूहों को प्रोत्साहित कर रही है।'

मल्लिकार्जुन खगड़े ने सरकार से हिंदुस्तान को 'लिंचिस्तान' में तब्दील न करने का आग्रह करते हुए कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जा रही हत्या की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। कांग्रेस ने झारखंड और मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकारों की निंदा करते हुए कहा, 'झारखंड और मध्य प्रदेश भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का केंद्र बन चुके हैं।'

खड़गे ने कहा कि अल्पसंख्यक, दलित और महिलाओं को मोदी सरकार में निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आने और भीड़ द्वारा हत्या किए जाने पर सरकार का रुख स्पष्ट करने की मांग की। खड़गे को रोकते हुए भाजपा के निशिकांत दूबे ने कहा कि वह जिन मामलों का जिक्र कर रहे हैं, वह न्यायालय के अधीन है, तो ऐसे में वह इन पर चर्चा क्यों कर रहे हैं।

जवाब में कांग्रेस नेता ने सरकार से पूछा कि उसने गोरक्षकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज किए हैं और कितने लोगों को गिरफ्तार किया है। खड़गे ने कहा, 'आप एक तरफ इन लोगों को अपना मानने से इनकार करते हैं, लेकिन इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। ये सभी अपराध हो रहे हैं क्योंकि आप अपनी विचारधारा और अपना दर्शन लोगों पर थोपने का प्रयास कर रहे हैं।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गोरक्षकों को बढ़ावा दे रही है सरकार: कांग्रेस