नई दिल्ली
रेली वेल पर फ्लो मीटर के इंस्टॉलेशन के काम की वजह से बुधवार की सुबह 10 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार अलीपुर इलाके के पल्ला में यह फ्लो मीटर इंस्टॉल किया जा रहा है। इस काम की वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
बोर्ड के मुताबिक, जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा उनमें बख्तावरपुर, झंगोला, तिगिपुर, कुशक नंबर तीन, मोहम्मदपुर, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकोली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर, होलम्बीकलां, होलम्बी खुर्द, खेरा कलां, खेरा खुर्द, नया बांस, बरवाला, प्रह्लादपुर, पाना उद्यान, यूए कॉलोनी, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया, नरेला, मेट्रो फेज वन और दो, नांगलोनी पूना विलेज, खादीपुर विलेज, इब्राहिमपुर विलेज, बादली विलेज, लिबासपुर, बवाना, बजीतपुर, नांगल, कुतुबगढ़, पंजाब खोर, जाट खोर, दरियापुर, मुंगेशपुर के इलाके शामिल हैं।
जल बोर्ड ने इलाके के लोगों को अपनी जरूरत के अनुसार पानी जमा कर रखने की अपील की है और इमरजेंसी की स्थिति के लिए 27700474, 27700789, 9650291132 इन नंबरों पर फोन कर टैंकर मंगा सकते हैं।
रेली वेल पर फ्लो मीटर के इंस्टॉलेशन के काम की वजह से बुधवार की सुबह 10 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार अलीपुर इलाके के पल्ला में यह फ्लो मीटर इंस्टॉल किया जा रहा है। इस काम की वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
बोर्ड के मुताबिक, जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा उनमें बख्तावरपुर, झंगोला, तिगिपुर, कुशक नंबर तीन, मोहम्मदपुर, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकोली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर, होलम्बीकलां, होलम्बी खुर्द, खेरा कलां, खेरा खुर्द, नया बांस, बरवाला, प्रह्लादपुर, पाना उद्यान, यूए कॉलोनी, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया, नरेला, मेट्रो फेज वन और दो, नांगलोनी पूना विलेज, खादीपुर विलेज, इब्राहिमपुर विलेज, बादली विलेज, लिबासपुर, बवाना, बजीतपुर, नांगल, कुतुबगढ़, पंजाब खोर, जाट खोर, दरियापुर, मुंगेशपुर के इलाके शामिल हैं।
जल बोर्ड ने इलाके के लोगों को अपनी जरूरत के अनुसार पानी जमा कर रखने की अपील की है और इमरजेंसी की स्थिति के लिए 27700474, 27700789, 9650291132 इन नंबरों पर फोन कर टैंकर मंगा सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी