Thursday, June 29, 2017

दिल्ली असेंबली में गोरक्षा का मुद्दा, हंगामा

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में ट्रेन में वल्लभगढ़ के युवक जुनैद की हत्या को शर्मनाक बताया गया। आप विधायकों ने देश में डर का माहौल पैदा करने के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही कश्मीर, गोरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे को भी उठाया।

सरकार और विपक्ष में हंगामा तेज होने लगा कि विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन में खड़े होकर कहा, 'हां, कश्मीर हमारा है और यह हमारा अभिन्न अंग है।' अध्यक्ष ने अकाली विधायक द्वारा बार-बार बीच में बोले जाने की वजह से उन्हें सदन से बाहर करा दिया।

गुरुवार को विधानसभा के स्पेशल सेशन के दूसरे सत्र में मॉब लिन्चिंग के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। चर्चा की शुरुआत में विधायक अलका लांबा ने इसके लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। सच तो यह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री दोनों की कथनी और करनी में भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि इस वजह से आज पूरे विश्व में हमारी छवि खराब हो रही है।

एलएलए अमानतुल्लाह ने जुनैद की हत्या की घटना के बारे में सदन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रेल मंत्रालय ट्वीट करने पर चलती ट्रेन में दूध पहुंचा देता है, लेकिन डेढ़ घंटे तक मारपीट होती रही कोई बचाने नहीं आया। चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक जगदीश प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी 100 करोड़ देशवासी के जरिए संबोधन नहीं किया है, उन्होंने जब भी कहा है 125 करोड़ देश की जनता को संबोधन किया है।

इस बीच अकाली विधायक मनजिन्दर सिंह सिरसा ने खड़े होकर कहा कि कश्मीर हिंदुस्तान का अंग है, इस प्रस्ताव को पास किया जाए। दोनों पक्षों में जम कर बहस हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने खड़े होकर कहा कि कश्मीर हमारा है और यह हमारा अभिन्न अंग है। लेकिन अफसोस है कि सैनिक मारे जा रहे हैं, और सरकार मुंह में ताले लगाए हुए है। अध्यक्ष ने कहा कि मैं भी आरएसएस से 40 साल तक जुड़ा रहा हूं, लेकिन आज जिस ढंग से हो रहा है वैसा कभी नहीं हआ था। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर भारत का अंग है, यह सदन इसे पास करता है। अध्यक्ष के इस जवाब के बाद भी सिरसा बोलने के लिए उठे तो उन्हें मार्शल के जरिए सदन से बाहर कर दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली असेंबली में गोरक्षा का मुद्दा, हंगामा