Sunday, May 7, 2017

भ्रष्टाचार के मामले में लालू से आगे निकले केजरीवालः मनोज तिवारी

नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी(आप) आलोचनाओं के बीच घिर गई है। दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने रविवार को आरोप लगाया कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के मामले में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद से आगे बढ़ गए हैं। वहीं, कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार पूरी तरह अपंग हो गई है और इसका सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली की जनता को हो रहा है।

तिवारी ने मीडिया से कहा, 'यह दिल्ली के लिए काला दिन है। पूरी दिल्ली कपिल मिश्रा के खुलासे के बाद हैरान है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस खुलासे से हैरान होंगे। यह सिर्फ आरोप नहीं है, बल्कि एक प्रत्यक्षदर्शी का बयान है। मैं कपिल मिश्रा को उनके साहस के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा जो उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा कर दिखाया है।'

इधर, कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, 'कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार के साथ केजरीवाल के झगड़े को देखें तो आप के अंदर कलह नई बात नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'आप का गठन आतंरिक लोकपाल, आंतरिक लोकतंत्र और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हुआ था। अब सबकुछ सत्ता की खींचतान के इर्द-गिर्द घूम रहा है।'

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कपिल मिश्रा को पानी की किल्लत और दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितताओं का हवाला देते हुए दिल्ली जल बोर्ड और मंत्री पद से हटाया गया था। इसके बाद मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्होंने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते देखा है। मिश्रा ने यह दावा भी किया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के एक सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की लैंड डील करवाई है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल को सीएम बने रहने का न तो नैतिक और न ही कानूनी अधिकार है। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि आप ने अपने कार्यकाल में सिर्फ दिल्ली को लूटा है। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी। अब पार्टी नेताओं पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है और केजरीवाल को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: भ्रष्टाचार के मामले में लालू से आगे निकले केजरीवालः मनोज तिवारी