Monday, May 29, 2017

पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली
पानी की किल्लत को लेकर साउथ दिल्ली के लोगों ने लाजपत नगर स्थित जल बोर्ड के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और विक्रम बिधूड़ी की अगुवाई में तुगलकाबाद विधानसभा एरिया के लोगों ने प्रदर्शन किया। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लोगों के विकास से जुड़े हर मुद्दे पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार विफल रही है। लोगों को आज भी सड़कों पर उतरकर अपनी समस्याएं बतानी पड़ रही हैं।

सांसद ने आरोप लगाया कि कहा कि केजरीवाल सरकार जानबूझ कर एमसीडी चुनाव में हार के बाद पानी की सप्लाई में कटौती कर रही है। सरकार की कार्यप्रणाली और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप था कि पानी की कटौती के साथ कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता है। विक्रम बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आप के विधायक की वजह से तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के गरीब और मजदूर लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के लोग जल बोर्ड ऑफिस पर बैठते हैं और कहां पानी की सप्लाई होनी है और कहां नहीं, यह तय करते हैं। पदर्शन में पार्षद सुमन बिधूड़ी, पार्षद सन्जू रानी, पार्षद विनोद कुमार, पार्षद पूनम भाटी, पार्षद के.के. शुक्ला सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन