Wednesday, May 10, 2017

जांच कराइए, गलती मिली तो संन्यास ले लूंगा: संजय सिंह

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि हमारी विदेश यात्राओं को लेकर एक झूठ कपिल मिश्रा ने मीडिया में आकर बोला और बीजेपी के नेता उस झूठ को सच साबित करने में लगे हुए हैं। संजय ने कहा कि हमारे ऊपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि हमने विदेशों में जाकर देश के खिलाफ काम किया है जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि मेरी जांच कराइए, कुछ भी गलत मिल जाएगा तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। संजय सिंह ने यहां तक कहा कि जिस दिन हम लोग देशद्रोह हो जाएंगे, जहर खाकर मरना पसंद करेंगे। हम लोग इस देश के खिलाफ काम नहीं कर सकते।

विदेशी दौरों के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा कि सबसे पहले नेपाल भूकंप पीड़ितों की सहायता करने के लिए गया था, उसमें सोमनाथ भारती और पार्टी के कार्यकर्ता भी साथ थे। रूस में एक अपने जानकार की पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था, जिसका टिकट भी हमारे उन्हीं परिचित ने करा के दिया था। इसके बाद उन्होंने बताया कि कनाडा और अमेरिका में पार्टी के काम से गया था जिसकी एक-एक तस्वीर मौजूद है, जिनको हम सार्वजनिक भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इसमें मैंने कौन सा देशद्रोह का काम कर दिया? ये कपिल मिश्रा और बीजेपी के लोग बताएं। आज कपिल मिश्रा को ढाल बनाकर बीजेपी हमारे खिलाफ एक षडयंत्र रच रही है और हमारी पार्टी की मान्यता तक रद्द कराने की कोशिश कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जांच कराइए, गलती मिली तो संन्यास ले लूंगा: संजय सिंह