Sunday, May 7, 2017

AK ने इसलिए कतरे विश्वास के करीबियों के पर

नई दिल्ली
बुधवार को AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक के बाद जब यह लग रहा था कि कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है, तब दरअसल पार्टी में एक नई 'जंग' की शुरुआत हो चुकी थी। कुमार की मांग पर विधायक अमानतुल्लाह खान को निलंबित कर दिया गया और उन्हें राजस्थान का प्रभारी बनाकर यह दिखाने की कोशिश की गई कि कुमार का कद पार्टी में बढ़ा दिया गया है, लेकिन पर्दे के पीछे उनके पर कतरने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। इसकी शुरुआत कुमार के करीबियों को मिली जिम्मेदारियों पर कैंची चलाने से की गई।

पढ़ें: कपिल की PC आज, बढ़ेंगी AAP की मुश्किलें?

मिश्रा को सजा, अमानतुल्लाह को इनाम?
एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार के बाद कपिल मिश्रा ने 'आत्मचिंतन' की बात कहते हुए सुझाव दिया था कि केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक का पद छोड़ देना चाहिए। साथ ही उन्होंने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने को भी गलत बताया था। माना जा रहा है कि तभी से कुमार विश्वास के करीबी मिश्रा केजरीवाल के 'निशाने' पर आ गए थे। शनिवार को उनकी मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई, जबकि कुमार के खिलाफ बोलने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान को निलंबित किए जाने के बावजूद उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दे दी गईं। विश्वास को बीजेपी-आरएसएस का एजेंट बताने वाले अमानतुल्लाह को दूसरी बार दिल्ली विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति का अध्यक्ष बना दिया गया है। इसके अलावा उन्हें सात समितियों का सदस्य भी बनाया गया है, जिनमें विशेष जांच समिति भी शामिल है। गौरतलब है कि पार्टी से निलंबित किए जाने के बावजूद अमानतुल्लाह ने बुधवार को कहा था कि वह विश्वास को लेकर दिए अपने बयान पर कायम हैं।

पढ़ें: कपिल मिश्रा की 'छुट्टी' पर कुमार विश्वास बोले, करप्शन के खिलाफ बोलते रहेंगे

सोमनाथ ने चुकाई बयान की कीमत?
मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। अब वह सिर्फ पुस्तकालय समिति के सदस्य हैं। बता दें कि सोमनाथ उन विधायकों में शामिल थे जिन्होंने एमसीडी चुनाव में हार के बाद केजरीवाल को यह सुझाव दिया था कि उन्हें अब दिल्ली सरकार पर फोकस करना चाहिए और राष्ट्रीय संयोजक का पद कुमार विश्वास जैसे किसी नेता को दे दिया जाना चाहिए। हालांकि इस सिलसिले में सोमनाथ का रिऐक्शन लेने की हमारी कोशिश नाकाम रही। बताया जा रहा है कि वह किसी मेडिटेशन कोर्स के लिए गए हुए हैं।

पढ़ें: कुर्सी छिनने के बाद बोले कपिल मिश्रा, करूंगा बड़े नामों का का खुलासा

अल्का, भावना पर भी लगाम?
धर चांदनी चौक से पार्टी की विधायक अल्का लांबा पहले चार समितियों की सदस्य हुआ करती थीं, लेकिन अब वह सिर्फ पुस्तकालय समिति की सदस्य रह गई हैं। पालम से विधायक भावना गौड़ को भी सिर्फ पुस्तकालय समिति में रखा गया है, जबकि पिछली दफा वह 11 समितियों की सदस्य थीं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल और विश्वास में चल रहे विवाद के दौरान ये दोनों विधायक कुमार के समर्थन में थीं। हालांकि उनसे भी इस बारे में बात नहीं हो पाई।

पढ़ें: केजरीवाल ने विश्वास के करीबी कपिल मिश्रा का मंत्री पद छीना

समितियों के आप नेताओं को जगह दिए जाने, न दिए जाने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने इन फैसलों के पीछे राजनीतिक मंशा होने की बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने भी कहा कि हर साल इस तरह के बदलाव होते हैं। समितियों में विपक्षी दलों के विधायक भी शामिल होते हैं और सत्ता पक्ष के विधायकों को भी अलग-अलग कमिटियों में शामिल किया जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AK ने इसलिए कतरे विश्वास के करीबियों के पर