Sunday, May 7, 2017

सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए 2 Cr कैश: कपिल मिश्रा

नई दिल्ली
केजरीवाल मंत्रिमंडल से हटाए गए कपिल मिश्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने शुक्रवार को सीएम आवास पर मंत्री सत्येंद्र जैन से अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए कैश में लेते देखा है। मिश्रा ने यह सनसनीखेज दावा भी किया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के एक सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की लैंड डील करवाई है। कपिल ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि केजरीवाल ईमानदार हैं, लेकिन इस पैसे के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

पढ़ें ब्लॉग: 'आप' को भारी पड़ेगा 'द कपिल मिश्रा शो'

राजघाट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल ने कहा, 'परसों सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल जी को मेरे सामने पैसे दिए। मैंने जब उनसे इस पैसे के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ बातें होती हैं जो बताई नहीं जा सकतीं। मैंने यह भी पूछा कि पैसा कहां से आया, नगद पैसा क्यों था...इस संबंध में सारे पैसे की जानकारी दें। मैंने केजरीवाल से कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, आप माफी मांगिए। मैंने उन्हें यह भी कहा कि यह बात मुझे एसीबी को बतानी होगी। इसके बाद विधायकों की मीटिंग भी हुई। मुझे लगा कि वह इस बारे में चर्चा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

कपिल ने आगे कहा, 'ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में सत्येंद्र जैन को लेकर कई मामले हैं, जो सबको मालूम हैं। उन्होंने सरकार में अपनी बेटी को, रिश्तेदारों को पद दिए। सत्येंद्र जैन ने मुझे बताया था कि अरविंद केजरीवाल के किसी सगे रिश्तेदार के लिए उन्होंने 50 करोड़ की जमीन की डील करवाई है। अपनी आंखों से कैश देखने के बाद चुप रहना संभव नहीं था...मैं चुप नहीं रहूंगा, चाहे प्राण चले जाएं।'

देखें: कपिल मिश्रा के बाद अब लोगों ने केजरी को घेरा

उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने कई तरह की चीजों को देखा, सीएम से चर्चा भी की। केजरीवाल पर भरोसा था कि वह ईमानदार हैं। करोड़ों की फंडिंग के मामले पंजाब में आए...दिल्ली सरकार में भी आए। हमें लगा कि केजरीवाल जी की जानकारी में नहीं होगा, जब उनकी जानकारी में आएगा तो वह सब ठीक कर देंगे। हमें लगता था कि जो भी हो रहा है वह आसपास के कुछ लोग कर रहे हैं, केजरीवाल जी ठीक कर देंगे।' मिश्रा ने कहा कि वह ऑन रेकॉर्ड एलजी के सामने बयान देकर आए हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच एजेंसी के सामने बयान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने संविधान की शपथ ली थी। ऐसे में यह मेरी जिम्मेदारी है कि सच बोलूं। इस आंदोलन में कुछ भ्रष्टाचारी आ गए हैं, जिन्हें कुछ लोगों को बचाने की आदत हो गई है। हम किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे, उन्हें जेल भिजवा कर रहेंगे।'

इस सनसनीखेज दावे से पहले कपिल ने यह भी कहा कि उन्हें हटाने के लिए दिल्ली में पानी की समस्या का हवाला दिया। उन्होंने कहा, 'केजरीवाल और सिसोदिया ने जितनी बार पानी पर बात की है, एमसीडी चुनाव में भी उन्होंने कई बार बयान दिए। वे खुद के बयानों को फिर सुनें। क्या वे दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे थे।'

पढे़ं: क्या है टैंकर घोटाला? जानिए 10 अहम बातें

कपिल ने कहा कि मंत्री बनने के एक महीने के अंदर ही उन्होंने टैंकर घोटाले पर रिपोर्ट तैयार की थी। मैंने ऐंटी करप्शन ब्यूरो को पत्र लिखा। मैं मंत्री पद से हटने के बाद नहीं बोल रहा हूं। एसीबी को पत्र लिखने के बाद मैं केजरीवाल से मिला, उनको सारी बातें बताईं। मेरे बोलने के बाद मुझे हटाया गया है, मैं हटाए जाने के बाद नहीं बोल रहा हूं। कपिल ने यह भी कहा कि उन्हें कोई पार्टी से नहीं निकाल सकता। उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी हमारी पार्टी है, मेरी पार्टी है, संघर्ष किया है...लाठी डंडे खाए हैं, कोई ऐसा नहीं है जो मुझे बाहर निकाल सके...कभी पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे। यहीं रहकर झाड़ूं चलाएंगे।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी कपिल ने ट्विटर के जरिए केजरीवाल पर हमले जारी रखे। उन्होंने कहा कि उनके लिए एक दिन भी चुप रहना असंभव था। उन्होंने केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। साथ ही कहा कि जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, उनकी बातें सच साबित हो जाएंगी।


पढ़ें: ऊपर से 'विश्वास' जताया, पीछे से पर कतरने में जुटे थे केजरी!

बता दें कि कपिल मिश्रा को शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था। माना जा रहा है कि कुमार विश्वास से नजदीकी के चलते उन पर यह कार्रवाई की गई। उन्हें हटाए जाने के बाद कुमार विश्वास ने भी सीधे तौर पर तो नहीं, पर ट्वीट के जरिए अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई चलती रहेगी। यह पूरा मामला ही दरअसल, कुमार विश्वास के उस विडियो के बाद शुरू हुआ था जिसमें उन्होंने एमसीडी चुनाव में हार को लेकर कहा था कि भ्रष्टाचार हटाने के नाम पर चुनी गई सरकार अगर भ्रष्टारियों को बचाएगी तो सवाल उठेंगे ही। इसके बाद विश्वास ने बगावती तेवर अपना लिए थे और उनके पार्टी छोड़ने की बातें कही जाने लगी थीं। हालांकि PAC की बैठक में विधायक अमानतुल्लाह को निलंबित कर उन्हें मना लिए जाने का दावा किया गया था, लेकिन उसके तुरंत बाद विश्वास के करीबियों पर हुई कार्रवाई से पार्टी में विवाद ने एक बार फिर सिर उठा लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए 2 Cr कैश: कपिल मिश्रा