Saturday, April 8, 2017

MCD: बीजेपी के पूर्व विधायकों पर जीत की जिम्मेदारी 

नई दिल्ली
MCD चुनाव प्रचार को और मजबूत करने और मतदाताओं तक गहरी पैठ बनाने के लिए बीजेपी ने पूर्व विधायकों एवं विधायक का चुनाव लड़ चुके सभी नेताओं को विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बना दिया है। उनसे कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले अधिकतर प्रत्याशियों को कोई तजुर्बा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने अनुभव के आधार पर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है। बागियों को समझाने का दारोमदार भी इन पर छोड़ दिया गया है।

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार रात MCD चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी के पूर्व विधायकों और विधानसभा का चुनाव लड़े नेताओं को बुलाया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा, प्रभारी, सांसद व अन्य नेता मौजूद थे। इनमें प्रमुख रूप से श्याम जाजू, विनय सहस्रबुद्धे, डॉ हर्षवर्धन, विजय गोयल, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, महेश गिरी, तरुण चुघ आदि मौजूद थे। बैठक में पूर्व विधायकों से कहा गया कि उन्हें अपने-अपने इलाके में चुनाव प्रचार की डोर संभालने के अलावा और भी बहुत कुछ काम करने हैं, ताकि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। इन पूर्व विधायकों को अपनी-अपनी विधानसभा का इंचार्ज बनाया गया है। यानी पूरा चुनाव अब इनके कंधे पर होगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि निगम का चुनाव लड़ने वाले अधिकतर प्रत्याशी नए हैं और उन्हें चुनाव और प्रचार को कोई तजुर्बा नहीं है। ऐसे में पूर्व विधायको को अपने अनुभव के आधार पर चुनाव की कमान संभालनी है, ताकि कोई गड़बड़ी न रह जाए। उनसे कहा गया कि इस चुनाव को हर हाल में जीतना है और इसके लिए पूर्व विधायकों व नेताओं को पूरी ताकत तो लगानी ही होगी, साथ ही इलाके के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रचार से जोड़ना है। उनसे यह भी कहा गया है कि इस दौरान कोई समस्या आती है तो तुरंत उसकी जानकारी प्रदेश कार्यालय और उसके नेताओं तक पहुंचानी है।

बैठक में उन्हें कहा गया कि जहां जरूरत है, वहां पार्टी का कार्यालय खोला जाए। इसके लिए पार्टी उनकी मदद करेगी। बैठक में इस बात की भी खास ताकीद की गई कि कुछ नेता पार्टी से विद्रोह कर चुनाव लड़ रहे हैं। इनको समझाने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है। इन बागी नेताओं के कारण पार्टी के वोट बेकार नहीं जाने चाहिए और ऐसे नेताओं को हर हाल में मनाया जाना चाहिए। इसके लिए कुछ बड़े नेताओं के नाम भी रिजर्व में रखे गए हैं जो बागियों को समझाने के लिए पूर्व विधायकों की मदद करेंगे। बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वोटरों के बीच समन्वय पर भी खासा जोर दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD: बीजेपी के पूर्व विधायकों पर जीत की जिम्मेदारी