नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में प्रचार के दौरान दिल्ली वालों को बॉलिवुड का तड़का भी देखने को मिलेगा। कांग्रेस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नगमा और साउथ की ऐक्ट्रेस खुशबू को प्रचार के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस में शामिल अन्य फिल्मी सितारों को भी प्रचार में लगाया जाएगा। प्रचार के लिए पार्टी ने डोर टू डोर रणनीति को अंजाम देने का भी निर्णय लिया है।
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि निगम चुनाव का प्रचार सोमवार से जोर मारने लगेगा। उसका कारण यह है कि शनिवार को चुनाव आयोग में नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है, साथ ही राजौरी गार्डन में उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। सोमवार तक यह साफ हो जाएगा कि चुनाव में कौन प्रत्याशी बचा रह गया और कौन समर में उतरेगा। अपने चुनाव प्रचार को लोगों के दिलों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस बॉलिवुड सितारों की भी सेवाएं लेने जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसके लिए नगमा और खुशबू से संपर्क साधा गया है और उन्होंने भी दिल्ली में प्रचार करने के लिए रजामंदी दे दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार चतर सिंह के अनुसार इसके अलावा चुनाव में उन स्टार्स को भी लगाया जा रहा है, जो कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। इनमें नवजोत सिंह सिद्धू तो शामिल हैं ही, साथ ही राजबब्बर ने भी प्रचार के लिए हामी भर दी है। चतर सिंह ने कहा, 'हम उन स्टार्स को ही चुनाव प्रचार में बुलाना चाहते हैं, जो कांग्रेस के समर्थक हैं या जो पार्टी की विचारधारा में विश्वास करते हैं। चुनाव के दौरान ऐसे स्टार्स को नहीं बुलाया जाएगा, जो सिर्फ पैसे के लिए ही आते हैं।'
इस तरह के प्रचार के अलावा पार्टी ने चुनाव प्रचार को लेकर भी अलग से रणनीति बनाई है, जिस पर अमल हो रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार एमसीडी चुनाव का बड़े स्तर पर तो प्रचार होगा ही, साथ ही डोर टू डोर कैंपेन की नीति भी अपनाई जाएगी। इसके लिए पूर्व सांसदों, विधायकों और पार्षदों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी नेता इलाके के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वोटरों की लिस्ट के आधार पर प्रचार करेंगे। इन नेताओं को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि कहां पर पार्टी का प्रचार कमजोर चल रहा है और कहां पर पार्टी कार्यकर्ता सुस्त नजर आ रहे हैं। इसके बाद ही इलाके में प्रचार का रंग-ढंग बदला जाएगा और मांग के अनुसार उसमें बदलाव किया जाएगा।
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में प्रचार के दौरान दिल्ली वालों को बॉलिवुड का तड़का भी देखने को मिलेगा। कांग्रेस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नगमा और साउथ की ऐक्ट्रेस खुशबू को प्रचार के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस में शामिल अन्य फिल्मी सितारों को भी प्रचार में लगाया जाएगा। प्रचार के लिए पार्टी ने डोर टू डोर रणनीति को अंजाम देने का भी निर्णय लिया है।
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि निगम चुनाव का प्रचार सोमवार से जोर मारने लगेगा। उसका कारण यह है कि शनिवार को चुनाव आयोग में नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है, साथ ही राजौरी गार्डन में उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। सोमवार तक यह साफ हो जाएगा कि चुनाव में कौन प्रत्याशी बचा रह गया और कौन समर में उतरेगा। अपने चुनाव प्रचार को लोगों के दिलों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस बॉलिवुड सितारों की भी सेवाएं लेने जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसके लिए नगमा और खुशबू से संपर्क साधा गया है और उन्होंने भी दिल्ली में प्रचार करने के लिए रजामंदी दे दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार चतर सिंह के अनुसार इसके अलावा चुनाव में उन स्टार्स को भी लगाया जा रहा है, जो कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। इनमें नवजोत सिंह सिद्धू तो शामिल हैं ही, साथ ही राजबब्बर ने भी प्रचार के लिए हामी भर दी है। चतर सिंह ने कहा, 'हम उन स्टार्स को ही चुनाव प्रचार में बुलाना चाहते हैं, जो कांग्रेस के समर्थक हैं या जो पार्टी की विचारधारा में विश्वास करते हैं। चुनाव के दौरान ऐसे स्टार्स को नहीं बुलाया जाएगा, जो सिर्फ पैसे के लिए ही आते हैं।'
इस तरह के प्रचार के अलावा पार्टी ने चुनाव प्रचार को लेकर भी अलग से रणनीति बनाई है, जिस पर अमल हो रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार एमसीडी चुनाव का बड़े स्तर पर तो प्रचार होगा ही, साथ ही डोर टू डोर कैंपेन की नीति भी अपनाई जाएगी। इसके लिए पूर्व सांसदों, विधायकों और पार्षदों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी नेता इलाके के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वोटरों की लिस्ट के आधार पर प्रचार करेंगे। इन नेताओं को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि कहां पर पार्टी का प्रचार कमजोर चल रहा है और कहां पर पार्टी कार्यकर्ता सुस्त नजर आ रहे हैं। इसके बाद ही इलाके में प्रचार का रंग-ढंग बदला जाएगा और मांग के अनुसार उसमें बदलाव किया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: MCD: कांग्रेस का प्रचार करेंगी नगमा और खुशबू