Sunday, April 2, 2017

MCD चुनाव: BJP की पहली लिस्ट में 80% नए चेहरे

नई दिल्ली
बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं दिया है, जबकि अपनी 3 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया है। पार्टी ने पहले चुनाव लड़ चुके नेताओं को 20 पर्सेंट सीटें दी हैं। इस चुनाव में अकाली दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रविवार दोपहर को कुछ कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस पहुंचे और टिकट के बंटवारे पर हंगामा किया। नॉमिनेशन के आखिरी दिन से एक दिन पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 160 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

इस लिस्ट में नॉर्थ एमसीडी के 67, साउथ एमसीडी के 58 और ईस्ट एमसीडी के 35 कैंडिडेट्स के नाम हैं। कई पदाधिकारियों को भी टिकट दिया गया है। महिला मोर्चा की शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है। साथ ही शाहदरा और नवीन शाहदरा के अध्यक्ष को टिकट मिला है। दिवंगत सुनील वैद की पत्नी को भी टिकट दिया गया है। चांदनी चौक से पूर्व विधायक वासुदेव कप्तान के बेटे रवि कप्तान को टिकट मिला है।

बीजेपी ने दिल्ली गेट सीट से फैमुद्दीन सैफी, मुस्तफाबाद से साब्रा मलिक और जाकिर नगर से कुंवर रफी को टिकट दिया है। सूत्रों का कहना है कि यूपी चुनाव में मुसलमानों को टिकट नहीं दिए जाने के बाद हुई आलोचना से बीजेपी ने सीख ली और इस बार चुनाव में उन्हें भी अपना उम्मीदवार बनाया है। जानकारों का कहना है कि इससे बीजेपी को फायदा होगा, क्योंकि जहां एक तरफ 80 पर्सेंट नए चेहरे हैं, जो इस चुनाव के लिए पार्टी की सबसे बड़ी रणनीति का हिस्सा माने जा रहे हैं।

पार्टी के अनुसार एमसीडी चुनाव में अकाली दल प्रताप नगर, तिलक नगर, कालकाजी, जीटीबी नगर और राजेंद्र नगर में अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन अकाली के उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे। ये सीटें पंजाबी बहुल माने जाते हैं, जिसकी वजह से बीजेपी ने यहां से अकाली दल को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी का अंतिम समय में टिकट जारी करने के पीछे कार्यकर्ताओं के विरोध को कम करना था, लेकिन टिकट की घोषणा से पहले ही बीजेपी प्रदेश ऑफिस में कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। बीजेपी ने इसे विपक्ष की चाल बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: BJP की पहली लिस्ट में 80% नए चेहरे