नई दिल्ली
एनजीटी के आदेश के मुताबिक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अलग-अलग रूट्स पर डायरेक्ट बस सर्विस शुरू की है। इस बस सर्विस को डेस्टिनेशन सर्विसेज नॉन स्टॉप नाम दिया गया है। अभी डायरेक्ट बस सर्विस के लिए 20 रूट तय किए गए हैं और बसें सुबह-शाम पीक ऑवर्स में चलेंगी।
द्वारका, रोहिणी, बदरपुर, जनकपुरी और पटपड़गंज में अलग-अलग सेक्टरों से यह बसें चलेंगी। नॉन स्टॉप बसें डेस्टिनेशन पॉइंट पर सीधे पहुंचेंगी। अगर द्वारका से नेहरू प्लेस का रूट है तो सुबह एक बस द्वारका से चलेगी और सीधे नेहरू प्लेस पर जाकर रूकेगी। बीच में किसी जगह पर कोई स्टॉप नहीं होगा।
डीटीसी के डिप्टी चीफ जनरल मैनेजर (पीआर) डॉ. आरएस मिन्हास ने बताया कि ऑफिस जाने वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह बस सर्विस एनजीटी के आदेश के बाद शुरू की जा रही है। सुबह 20 बसें अलग-अलग रूट्स से चलेंगी। शाम को भी यह बसें चलेंगी। ये सभी एसी बसें होंगी और इनमें डीटीसी का नॉर्मल किराया ही लगेगा। उन्होंने बताया कि इन बसों से सफर जल्द तय होगा। एक मई से यह बस सर्विस शुरू हो रही है। रोजाना 40 ट्रिप होंगे।
बस रूट
द्वारका सेक्टर 6-7 क्रासिंग से नेहरू प्लेस टर्मिनल
द्वारका 4-5 क्रासिंग से सीजीओ काम्प्लैक्स (जेएलएन स्टेडियम)
द्वारका सेक्टर 19 (पॉकेट 2) से शास्त्री भवन
द्वारका सेक्टर 14 से कनॉट प्लेस, शिवाजी स्टेडियम
रोहिणी सेक्टर 22 से नेहरू प्लेस टर्मिनल
रोहिणी सेक्टर 16 से सीजीओ काम्प्लैक्स
रोहिणी अवंतिका से कनॉट प्लेस, शिवाजी स्टेडियम
बदरपुर बॉर्डर से नेहरू प्लेस टर्मिनल
बदरपुर बॉर्डर से कृषि भवन
बदरपुर बॉर्डर से सीजीओ काम्प्लैक्स
बदरपुर बॉर्डर से कनॉट प्लेस
जनकपुरी सी-1 से शास्त्री भवन
जनकपुरी सी-2 से कनॉट प्लेस
जनकपुरी बी-2 से नेहरू प्लेस टर्मिनल
जनकपुरी ए-1 से सीजीओ काम्प्लैक्स
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से नेहरू प्लेस टर्मिनल
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से सीजीओ काम्प्लैक्स
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से शास्त्री भवन
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से कनॉट प्लेस
एनजीटी के आदेश के मुताबिक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अलग-अलग रूट्स पर डायरेक्ट बस सर्विस शुरू की है। इस बस सर्विस को डेस्टिनेशन सर्विसेज नॉन स्टॉप नाम दिया गया है। अभी डायरेक्ट बस सर्विस के लिए 20 रूट तय किए गए हैं और बसें सुबह-शाम पीक ऑवर्स में चलेंगी।
द्वारका, रोहिणी, बदरपुर, जनकपुरी और पटपड़गंज में अलग-अलग सेक्टरों से यह बसें चलेंगी। नॉन स्टॉप बसें डेस्टिनेशन पॉइंट पर सीधे पहुंचेंगी। अगर द्वारका से नेहरू प्लेस का रूट है तो सुबह एक बस द्वारका से चलेगी और सीधे नेहरू प्लेस पर जाकर रूकेगी। बीच में किसी जगह पर कोई स्टॉप नहीं होगा।
डीटीसी के डिप्टी चीफ जनरल मैनेजर (पीआर) डॉ. आरएस मिन्हास ने बताया कि ऑफिस जाने वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह बस सर्विस एनजीटी के आदेश के बाद शुरू की जा रही है। सुबह 20 बसें अलग-अलग रूट्स से चलेंगी। शाम को भी यह बसें चलेंगी। ये सभी एसी बसें होंगी और इनमें डीटीसी का नॉर्मल किराया ही लगेगा। उन्होंने बताया कि इन बसों से सफर जल्द तय होगा। एक मई से यह बस सर्विस शुरू हो रही है। रोजाना 40 ट्रिप होंगे।
बस रूट
द्वारका सेक्टर 6-7 क्रासिंग से नेहरू प्लेस टर्मिनल
द्वारका 4-5 क्रासिंग से सीजीओ काम्प्लैक्स (जेएलएन स्टेडियम)
द्वारका सेक्टर 19 (पॉकेट 2) से शास्त्री भवन
द्वारका सेक्टर 14 से कनॉट प्लेस, शिवाजी स्टेडियम
रोहिणी सेक्टर 22 से नेहरू प्लेस टर्मिनल
रोहिणी सेक्टर 16 से सीजीओ काम्प्लैक्स
रोहिणी अवंतिका से कनॉट प्लेस, शिवाजी स्टेडियम
बदरपुर बॉर्डर से नेहरू प्लेस टर्मिनल
बदरपुर बॉर्डर से कृषि भवन
बदरपुर बॉर्डर से सीजीओ काम्प्लैक्स
बदरपुर बॉर्डर से कनॉट प्लेस
जनकपुरी सी-1 से शास्त्री भवन
जनकपुरी सी-2 से कनॉट प्लेस
जनकपुरी बी-2 से नेहरू प्लेस टर्मिनल
जनकपुरी ए-1 से सीजीओ काम्प्लैक्स
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से नेहरू प्लेस टर्मिनल
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से सीजीओ काम्प्लैक्स
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से शास्त्री भवन
पटपड़गंज बाल्को अपार्टमेंट से कनॉट प्लेस
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: DTC की डायरेक्ट सर्विस 1 मई से शुरू