Friday, April 28, 2017

40 फुट ऊंचे फ्लाइओवर से गिरे बाइकसवार

नई दिल्ली
दिल्ली के तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास करीब 40 फुट ऊंचे फ्लाइओवर से गिरकर दो बाइकसवार युवक-युवती की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम महरौली-बदरपुर मार्ग पर हुई है। घटना शाम 4 बजे की है जब बाइकसवार सुलभ पांडे (20) और उनकी सहकर्मी प्राची(19) फरीदाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। दोनों ही पुल प्रह्लादपुर में एक डिपार्टमेंटर स्टोर में काम करते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुलभ की बाइक को एक हॉन्डा कार ने टक्कर मारी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके बाद सुलभ की बाइक का नियंत्रण छूट गया और यह फ्लाइओवर की रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद दोनों ही फ्लाइओवर से करीब 40 फुट नीचे गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों को सिर्फ चोट आती अगर दोनों ही वाहन की स्पीड कम होती। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस मार्ग पर स्पीडब्रेकर न होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

घटना के बाद राहगीरों ने कार को रोकी और पुलिस को जानकारी दी। कार ड्राइवर मोहम्मद अनवर एक बिजनसमैन को उनके कार्यस्थल पर छोड़ने जा रहा था। पुलिस ने कार ड्राइवर को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया। ड्राइवर ने बताया कि वह ब्रेक नहीं लगा सकता था क्योंकि बाइक अचानक सामने आ गई। पुलिस ने बताया कि सुलभ और प्राची ने हेल्मेट नहीं पहनी हुई थी। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों के मुताबिक उनके सिर में चोट लगने से मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों शाम 3.30 बजे अपने ऑफिस से निकले थे। सुलभ ने प्राची को बदरपुर छो़ड़ कर अपने घर फरीदाबाद जाने का फैसला किया था। दोनों ने साथ में ऑफिस जॉइन किया था और एक ही समय पर घर के लिए निकलते थे। मृतक युवक-युवती का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस ने लापरवाही के कारण हुई मौत का एक मामला अनवर के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 40 फुट ऊंचे फ्लाइओवर से गिरे बाइकसवार