Saturday, April 8, 2017

राजौरी गार्डन सीट के लिए वोटिंग आज

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के लिए रविवार को मतदान होगा। वोटर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। ईवीएम में वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इससे मतदान करने के बाद एक पर्ची निकलेगी, जिससे यह पता लग सकेगा कि वोट उसी कैंडिडेट को मिला है, जिसे मतदाता देना चाहता था।

वोटिंग के 7 सेकंड के बाद पर्ची अपने आप नीचे एक बॉक्स में गिर जाएगी। इससे पहले भी दिल्ली में वीवीपैट का इस्तेमाल दो बार हो चुका है। इसमें 2013 में नई दिल्ली विधानसभा में और 2015 में दिल्ली कैंट और नई दिल्ली विधानसभा सीट पर। राजौरी गार्डन सीट आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से खाली हो गई थी। इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

दिल्ली इलेक्शन ऑफिस की ओर से बताया गया है कि इस सीट पर 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, पूर्वांचल महापंचायत, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और एक निर्दलीय शामिल हैं। वोटिंग के लिए 35 जगह 166 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के 500 से अधिक दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इनमें करीब 400 सीआरपीएफ के जवान हैं।

सीईओ चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि वोटिंग के लिए जरूरी नहीं कि वोटर कार्ड हो ही। वोट डालने के लिए जरूरी है कि वोटर लिस्ट में नाम हो। अगर वोटर कार्ड नहीं भी है, तो 12 तरह के दूसरे वैकल्पिक पहचान पत्रों के माध्यम से वोट डाला जा सकता है। इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंकों और डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो वाला पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन विभाग की ओर से जारी प्रामाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की ओर से जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और राज्य एवं केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो वाले पहचान-पत्र शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राजौरी गार्डन सीट के लिए वोटिंग आज