Wednesday, March 1, 2017

NDMC बदलेगी एक और सड़क का नाम

नई दिल्ली
राजधानी में एक और सड़क का नाम बदलने की तैयारी चल रही है। नई दिल्ली के पिलांजी गांव की मेन रोड शिव मंदिर वाई ब्लॉक, वाई जेड ब्लॉक सरोजिनी नगर और विनायक मार्ग से कनेक्ट होती है। इस सड़क का नाम 'चौधरी जगदेव नंबरदार मार्ग' करने का प्रपोजल प्रस्ताव लाया गया है। नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) की अहम मीटिंग गुरुवार को होने जा रही है।

NDMC की इस मीटिंग में कनॉट प्लेस की दो बिल्डिंग छत ढहने के बाद लिए गए फैसले और आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। इसी मीटिंग में पिलांजी गांव की इस मेन रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। पिलांजी गांव के लोगों ने भी NDMC के मेंबर्स से इस गांव की मेन रोड का नाम 'चौधरी जगदेव नंबरदार मार्ग' करने की मांग की थी। इसके बाद NDMC मेंबर्स ने 20 फरवरी को एक वरिष्ठ अधिकारी को लेटर भी लिखा था।

नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी जगदेव नंबरदार के नाम पर पिलांजी गांव की मेन स्ट्रीट का नाम बदलने का प्रस्ताव NDMC में दिया था। गुरुवार को इस मामले में फैसला आ सकता है। इससे पहले NDMC ने डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड नाम कर दिया। 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बदला गया था।

NDMC के सदस्यों ने अपने प्रस्ताव में अधिकारियों को लेटर लिखकर बताया कि चौधरी जगदेव नंबरदार सिर्फ पिलांजी गांव में नहीं, बल्कि काफी मशहूर शख्सियत थे। जब 95 पर्सेंट लोग अशिक्षित थे, तब उन्होंने एजुकेशन के प्रमोशन के लिए काफी काम किए। उन्होंने लोगों को सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए शिक्षित किया। शादी में फिजूल खर्च रोकने और चाइल्ड मैरिज पर रोक लगाने पर भी काम किया। उनके काम से खुश होकर अंग्रेजों ने उन्हें पिलांजी गांव का पहला नंबरदार नॉमिनेट किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC बदलेगी एक और सड़क का नाम