Monday, February 27, 2017

मृतक फायरकर्मियों को SDMC देगा सम्मान

नई दिल्ली
एमसीडी चुनावों को देखते हुए कोई भी दल मौका चूकना नहीं चाहते हैं। इसी के तहत दक्षिणी नगर निगम ने फैसला किया है कि नजफगढ़ जोन की दो सड़क का नामकरण मृतक फायरकर्मियों के नाम पर किया जाएगा। पिछले दिनों सिलिंडर ब्लास्ट में इन दोनों फायरकर्मी की मौत हुई थी। विकासपुरी में हुए ब्लास्ट में फायरकर्मी हरि सिंह मीणा और हरि ओम गहलोत की मौत हो गई थी।

सोमवार को हुई बैठक के बाद सदन के नेता सुभाष आर्य ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'दोनों फायरकर्मी नजफगढ़ जोन के स्थानीय निवासी थे। स्थानीय काउंसलर ने हमसे आग्रह किया था कि उनके नाम पर रोज का नाम रखा जाए। दोनों बहादुर फायरकर्मियों की मौत ड्यूटी करते हुई। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें अपने स्तर पर सम्मानित करें।'

आर्य ने यह भी बताया कि सर्वसहमति से यह प्रस्ताव पास हुआ है कि ककरोला मेन रोड का नाम हरि ओम गहलोत के नाम पर कॉलोनी का प्रवेश द्वार जो कि नागल राया रोड पर है उसका नामकरण हरि सिंह मीणा के नाम पर किया जाएगा। एसडीएमसी के मेयर श्याम शर्मा ने इस मौके पर आप सरकार को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मृतक फायरकर्मियों को SDMC देगा सम्मान