Tuesday, February 28, 2017

रामजस हिंसा: NHRC ने DP को नोटिस भेजा

नीरज चौहान, नई दिल्ली
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को 22 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के बाहर पुलिस की कथित ज्यादतियों को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है।

एनएचआरसी का कहना है कि उसने यह कार्रवाई आयोग को मिली एक शिकायत के आधार पर की है। इस शिकायत में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने एक महिला छात्रा पर हमला किया और मीडिया कर्मियों के कैमरे छीन लिए जो कि रामजस कॉलेज के बाहर घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे थे।

इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने घटना की कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों को थप्पड़, मुक्का और लातें मारीं।

आयोग ने शिकायतों और इसी तरह की घटनाओं को रिपोर्ट करने वाली खबरों का संज्ञान लिया। इसके अलावा आयोग ने सोशल मीडिया पर कुछ छात्रों को दी जा रही धमकियों का भी संज्ञान लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रामजस हिंसा: NHRC ने DP को नोटिस भेजा