Saturday, February 25, 2017

IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल्स को जोड़ेगी 'एयर ट्रेन'

सौरभ सिन्हा, नई दिल्ली
इंदिरा गांधी इंटरनैशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट अपने यात्रियों के लिए जल्द 'एयर ट्रेन' लाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड "डीआईएएल" की तरफ से ऑटोमैटेड पीपल मूवर (एपीएम) सुविधा मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा गया है। यह एयर ट्रेन टर्मिनल 1, टर्मिनल टी2 और नए बनने वाले टर्मिनल टी3 और टी4 को आपस में जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट के वर्ष 2020 में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, दुनिया के लीडिंग एयरपोर्ट्स जैसे न्यूयार्क के जेएफके, लंदन के हीअथ्रो, हॉन्ग कॉन्ग के जुरिच एयरपोर्ट्स की तरह दिल्ली का आईजीआई भी अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक अलग मेट्रो देना चाहता है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर आईजीआई देश का पहला मेट्रो स्टेशन होगा, जो अपने यात्रियों को एयर मेट्रो की सुविधाएं देगा। माना जा रहा है कि इस सुविधा के शुरू होने से आईजीआई के पास यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी का कहना है कि एपीएम पर जल्द काम शुरू हो जाना चाहिए। यह सुविधा हमारे पास काफी पहले से होनी चाहिए थी। फिलहाल जिस प्लान पर बात चल रही है, उसके मुताबिक इस एयर मेट्रो के चार स्टेशन होंगे। टर्मिनल टी1 एयरोसिटी( द हॉस्पिटलिटी डिस्ट्रिक्ट), कार्गो टर्मिनल के साथ ही टर्मिनल टी3, टी2 /4। इस ट्रेन में शुरुआती तौर पर दो कोच रखे जाने की संभावना है। हर दो से तीन मिनट के अंतराल पर यह मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। जरूरत के अनुसार ट्रेन की संख्या और फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकती है।

गौरतलब है कि फिलहाल यात्री टर्मिनल्स के बीच की दूरी बस से तय करते हैं। टनल रोड बनकर तैयार हो जाने के बाद यात्रियों के लिए इस रूट का प्रयोग किया जाएगा। जिससे यात्री एनएच-8 पर होटेल रैडिसन के सामने से होकर जाएंगे। इस रास्ते का प्रयोग करने पर तकरीबन 45 मिनट की बचत होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से टेक्निकल स्टडी के बारे में बात कर सकता है। ताकि रूट की टेक्निकल स्टडी के बाद आगे की प्रोसेस पर विचार किया जा सके। एयरपोर्ट ऑपरेटर इस बारे में न्यूयॉर्क बेस्ड फर्म से पहले ही कंसल्ट कर चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल्स को जोड़ेगी 'एयर ट्रेन'