Thursday, February 23, 2017

DU: प्रदर्शनों के दौरान स्टूडेंट्स ने लगाए कश्मीर की आजादी के नारे! सामने आया विडियो

नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में बुधवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कई प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर कश्मीर की आजादी के पक्ष में नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। इससे जुड़ा एक विडियो भी वायरल हो रहा है। विडियो में स्टूडेंट कश्मीर की आजादी के नारे लगाते दिखते हैं।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों में शामिल अधिकतर लोगों का कहना है कि बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी के सदस्यों ने हिंसा की शुरुआत की। बता दें कि बुधवार को हुए संषर्ष में कम से कम 30 लोग घायल हुए। इनमें एक प्रफेसर, 10 पुलिसवाले और कई पत्रकार शामिल हैं। एबीवीपी ने घटना में अपनी भूमिका होने से खारिज किया है।

दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने, ऑन ड्यूटी पुलिसवालों से मारपीट का मामला दर्ज किया है। ये मारपीट उस वक्त हुई, जब रामजस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन और एबीवीपी के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया। इन दोनों पर एक सेमिनार के आयोजन में बाधा पहुंचाई। इस सेमिनार में जेएनयू के स्टूडेंट उमर खालिद भी शामिल होने वाले थे। खालिद को पिछले साल देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DU: प्रदर्शनों के दौरान स्टूडेंट्स ने लगाए कश्मीर की आजादी के नारे! सामने आया विडियो