Friday, February 24, 2017

डीयू : वेंकी कॉलेज में जल्द बनेगा गर्ल्स हॉस्टल

नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में गर्ल्स के लिए जल्द ही हॉस्टल बनेगा। कॉलेज के कल्चरल फेस्टिवल 'नेक्सस 2017' में इसकी आधारशिला रखी गई। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट और कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन डॉ. सी. कृष्णमूर्ति ने इसकी जानकारी दी। ट्रस्ट की ओर से कॉलेज की गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए 150 सीट वाले नए हॉस्टल बनाने के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये दिए गए हैं।

इस मौके पर डॉ़ कृष्णमूर्ति ने कहा कि श्री वेंकटेश्वर कॉलेज अपने नैतिक मूल्यों वाली शिक्षा के साथ साथ कल्चरल और सोशल सेक्टर में अच्छा काम करने के लिए जाना जाता है। इन हुनरमंद स्टूडेंट्स की मदद के लिए ट्रस्ट और गवर्निंग बॉडी हमेशा तैयार है। इसके अलावा ऑडिटोरियम के रिनोवेशन और बाउंड्री वॉल भी नए सिरे से बनाए जाएंगे। कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज नए सेशन में कुछ नए कोर्सेज भी स्टूडेंट्स के लिए लाएगा। गुरुवार को वेंकी कॉलेज में शुरू हुए 3 दिन के फेस्ट में सूफी, थिएटर, डांस परफॉर्मेंस रखी गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डीयू : वेंकी कॉलेज में जल्द बनेगा गर्ल्स हॉस्टल