Sunday, February 26, 2017

कवायद: टीचर्स को ट्रेनिंग पर भेजेगी सरकार

नई दिल्ली
दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने में जुटी सरकार चयनित मेंटर टीचर्स को मार्च में ट्रेनिंग पर भेजेगी। ट्रेनिंग के दूसरे बैच में टीचर मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर और अहमदाबाद के इंस्टीट्यूट से बेहतर शिक्षा देने की जानकारी हासिल करेंगे। इस दौरान उन्हें गवर्नमेंट, सेमी गवर्नमेंट और प्राइवेट संस्थानों में भेजकर वहां दी जाने वाली शिक्षा नीति, शिक्षा के स्तर और अन्य की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार द्वारा मेंटर टीचर्स के लिए आयोजित की जा रही ट्रेनिंग से उन्हें बेहतर जानकारी मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि ये टीचर क्वॉलिटी जानकारी हासिल कर हमारे टीचरों को आधुनिक बनाएंगे। इस प्रयास से भविष्य में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव होगा। साथ ही शिक्षकों में निर्माण करने की क्षमता में सुधार आएगा।

वहीं, एक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार ने 200 मेंटर टीचर्स का चयन किया है। इनके दूसरे बैच को मार्च माह में मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर और अहमदाबाद भेजा जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कवायद: टीचर्स को ट्रेनिंग पर भेजेगी सरकार