Thursday, February 23, 2017

'नमस्ते अंकल जी' कह लूटने वाला 'खली' अरेस्ट

नवीन निश्चल, नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने 'खलनायक खली' को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वह नमस्ते अंकल कहकर गाड़ी रुकवाकर दिनदहाड़े लूट लेता था।

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि एएटीएस के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह संधू और सब इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम ने खली उर्फ नसीमुद्दीन, नईम, सखावत और गुलजार को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वेस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और सेन्ट्रल दिल्ली में लूट की 50 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है।

पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना खली है जो देखने में भी हट्टा-कट्टा है। यह गिरोह वैसे लोगों टारगेट करता था जो अच्छी गाड़ियों में अकेले जा रहे हों और उनके हाथ में अंगूठी, सोने का कड़ा हो, साथ ही 40 पार उम्र हो।

ये उनके पास जाकर रुकते, नमस्ते अंकल जी कहकर गाड़ी रुकवाते और फिर पिस्टल सटाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। रॉन्ग साइड से इसलिए भागते थे ताकि इन्हें कोई पकड़ न सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'नमस्ते अंकल जी' कह लूटने वाला 'खली' अरेस्ट