Thursday, February 23, 2017

पब्लिक टॉइलट में जज के सहायक से लूटपाट की कोशिश

नई दिल्ली
करोलबाग में बीती रात दिल्ली हाई कोर्ट के एक सहायक के साथ लूटपाट की कोशिश हुई। वह जज की गाड़ी में कुछ सामान लेने निकले थे। रास्ते में पब्लिक टॉइलट का यूज करने लगे, तभी चार बदमाशों ने घेर लिया। एक मारपीट करने लगा, बाकी मोबाइल और पर्स छीनने लगे। सहायक ने उनका भरपूर मुकाबला किया और किसी तरह पब्लिक टॉइलट से बाहर निकल गए। शोर-शराबा मचने से बदमाशों का गैंग भाग निकला।

जज साहब के सहायक ने घटना के बारे में देश बंधु गुप्ता रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि वे एरिया के ही लड़के हैं, जो इस तरह से पहले भी छीना-झपटी कर चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, बीती रात तिमारपुर निवासी सागर राणा के साथ वारदात हुई। वह दिल्ली हाई कोर्ट में कार्यरत हैं। रात 8 बजे जज की कार में कुछ सामान लेने करोलबाग जा रहे थे। रामजस रोड गोल चक्कर के पास कार साइड में लगाकर पब्लिक टॉइलट यूज कर रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने दबोच लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पब्लिक टॉइलट में जज के सहायक से लूटपाट की कोशिश