Sunday, February 26, 2017

​ जेएनयू में प्रशासनिक भवन से छात्र हटे

नई दिल्ली
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले 18 दिनों से जारी कब्जा रविवार की शाम हट गया। जेएनयू छात्र संघ ने पहले ही अपना अनशन तोड़ दिया था और प्रशासन से बातचीत का हवाला दिया। बाद में निलंबित छात्रों ने भी अपना कब्जा वहां से हटा लिया। निलंबित छात्र का कहना है कि वीसी बार-बार कह रहे थे कि कुछ छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर कब्जा जमाया हुआ है। इससे स्टूडेंट्स और टीचर्स का काम प्रभावित हो रहा है इसलिए हमने वहां से हटने का फैसला किया है।

वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि इस मामले में कोर्ट में सुनवाई है यदि ये शिक्षक लगातार कब्जा बनाए रखते तो इससे इनका पक्ष कमजोर हो सकता था। ज्ञात हो कि 9 फरवरी को ही प्रशासनिक भवन के बाहर छात्र संघ और निलंबित छात्रों ने प्रदर्शन किया और उसके बाद से वीसी को उसके अंदर जाने नहीं दिया। ऐसी संभावना है कि वहां से हटने के बाद अब छात्र सोमवार को वीसी को प्रशासनिक भवन में बैठने देंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ​ जेएनयू में प्रशासनिक भवन से छात्र हटे