Friday, February 24, 2017

अब 12वीं क्लास में PTM की व्यवस्था

नई दिल्ली
अपने स्कूलों में आयोजित दो अभिभावक-शिक्षक मुलाकात (पीटीएम) को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से उत्साहित दिल्ली सरकार शनिवार को खास तौर पर 12वीं के छात्रों के लिए ऐसी ही बैठक आयोजित करने जा रही है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, '12वीं के बोर्ड इम्तिहान पास आ रहे हैं, शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में बताएं।'

इसमें कहा गया, 'दिन की पाली वाले विद्यालयों में सुबह 8 बजे से और शाम की पाली वाले विद्यालयों में शाम 5 बजे के बाद से पीटीएम बुलाई गई है। शिक्षक अभिभावकों को उनके बच्चों के बारे में जानकारी देने के साथ ही आगे के लिए परामर्श भी देंगे। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी कराने में भी निर्देश देने में मदद मिलेगी तथा घर पर भी अनुकूल माहौल बनेगा।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब 12वीं क्लास में PTM की व्यवस्था