Sunday, January 29, 2017

MCD चुनाव: 60 से कम उम्र के होंगे BJP उम्मीदवार

नई दिल्ली
दिल्ली में एमसीडी चुनाव में प्रदेश बीजेपी ऐसे उम्मीदवारों को खड़ा करेगी जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम हो । एमसीडी चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने यहां कहा कि यह फैसला हाल में पार्टी प्रदेश इकाई की नवगठित कार्यकारी समिति ने लिया ।

इसने फैसला किया कि वह 60 वर्ष से अधिक उम्र्र के उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को चुनाव में नहीं खड़ा करेगी । इसमें केवल एक अपवाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट हैं जिन्हें कार्यकारी समिति में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि आसन्न नगर निकाय चुनाव में पार्टी 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग के अधिकांश उम्मीदवारों को खडा करेगी ।

60 वर्ष से अधिक उम्र के किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जायेगा । उल्लेखनीय है कि भाजपा उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सत्ता में है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: 60 से कम उम्र के होंगे BJP उम्मीदवार