Tuesday, January 24, 2017

BSES ने करीब 57 लाख LED बल्ब बेचे

नई दिल्ली
बिजली बचाने की मुहिम के तहत बीएसईएस की दोनों कंपनियों ने अपने-अपने उपभोक्ताओं को करीब 57 लाख एलईडी बल्ब बेचे हैं। यह काफी कम कीमत पर दिए गए हैं ताकि लोग बिजली बचाने की ओर जागरूक हों। कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ मिलकर एलईडी बल्ब बांटने की इस मुहिम को 1 जून 2015 से शुरू किया गया था। एक साल में इससे 124 मिलियन यूनिट बिजली की बचत हुई है। भविष्य में इससे भी अधिक बिजली की बचत होगी।

57 लाख बल्बों में से करीब 37 लाख एलईडी बल्ब बीआरपीएल और 20 लाख बल्ब बीवाईपीएल इलाके के बिजली उपभोक्ताओं को दिए गए हैं। बीआरपीएल इलाकों में नेहरू प्लेस, अलकनंदा, साकेत, नजफगढ़, टैगोर गार्डन और जनकपुरी डिविजनों में उपभोक्ताओं ने सबसे अधिक एलईडी बल्ब खरीदे हैं तो बीवाईपीएल इलाकों में लक्ष्मीनगर, कड़कड़डूमा, कृष्णा नगर, यमुना विहार, जीटी रोड और पटेल नगर डिविजनों के लोगों ने बिजली बचाने के लिए ये बल्ब खरीदे।

प्रवक्ता ने बताया कि स्कीम के तहत 9 वॉट का एक एलईडी बल्ब उपभोक्ता 65 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। प्रत्येक बल्ब पर निर्माता कंपनी की ओर से तीन साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। एक एलईडी बल्ब उतनी ही रोशनी देने वाले सीएफएल के मुकाबले करीब 50 फीसदी कम बिजली की खपत करता है। इसी तरह से उतनी ही रोशनी देने वाले पारंपरिक बल्ब के मुकाबले 85 प्रतिशत कम बिजली खर्च करता है। जिन उपभोक्ताओं ने एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, उनके बिजली के बिल भी पहले के मुकाबले कम आने लगे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: BSES ने करीब 57 लाख LED बल्ब बेचे