अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
यह विदेशी 'छैला' है। न जाने कितनी महिलाओं को छल चुका है। मेट्रीमोनियल साइट के जरिए भोली-भाली भारतीय लड़कियों से संपर्क करता है। खुद को यूके में सेटल एनआरआई बताता है। फिर वॉट्सऐप और फेसबुक से चैट करता है। अपने बारे में इतनी बड़ी-बड़ी बातें करता है कि युवती जाल में फंसती जाती है।
उसके बाद ठगी का खेल शुरू होता है। पहले युवती को यूके से बेशकीमती गिफ्ट भेजने का झांसा देता है। उसके बाद इंडिया में किसी एयरपोर्ट के नाम पर युवती को कॉल पहुंचती है कि उन्हें भेजा गया गिफ्ट ज्यादा भारी है, इसलिए क्लियरेंस पर 50 हजार रुपये लगेंगे। यूके के 'दोस्त' की खातिर युवती कथित कस्टम अधिकारी के अकाउंट में रुपये जमा कर देती है। कस्टम के नाम पर अगला फोन आता है। इस बार गिफ्ट में लाखों के डॉलर निकलने की बात बताई जाती है। कस्टम चार्ज के लिए कुछ लाख रुपये और मांगते हैं। डॉलर्स के लालच में युवती कुछ लाख रुपये भी चुकाने को राजी हो जाती है। इसके बाद किसी ने किसी बहाने रकम ऐंठने के लिए कॉल्स का सिलसिला चलता रहता है, जब तक टारगेट को ठगे जाने का अहसास नहीं होता।
इस तरह राजधानी व अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में युवतियों के साथ वारदात हो चुकी हैं। ताजा मामला दिल्ली के पटेल नगर से सामने आया है। जहां इसी तरह एक टीचर को ठगा गया है। टीचर ने गिफ्ट के चक्कर में 44,800 रुपये गंवा दिए, फिर कस्टम से 97 हजार रुपये की डिमांड आई, गनीमत रही कि टीचर ने अगली रकम देने से पहले बैंक से संपर्क किया। पता चला कि जिस अकाउंट में रुपये जमा करवा रही हैं, उससे गोवा, उत्तराखंड व एक अन्य जगह से बड़ा अमाउंट ठगा गया है। बैंक ने उस अकाउंट को ब्लॉक करके टीचर को सावधान कर दिया है।
टीचर की शिकायत पर पटेल नगर पुलिस ने IPC की दफा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस प्रोफाइल से कोई और महिला ठगी की शिकार न हो, इसके लिए 'सान्ध्य टाइम्स' के साथ प्रोफाइल के फोटोग्राफ शेयर किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में न सिर्फ प्रोफाइल पिक जाली होती हैं, बल्कि उस शख्स के विदेश में मौजूद फैमिली मेम्बर्स के फोटो भी फेक होते हैं, जो किसी भी प्रोफाइल से डाउनलोड होते हैं।
ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जिनमें खुद को यूके से बताकर ठगी करने वाले नाइजीरियन निकले हैं, जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों से इंटरनेट और फोन के जरिए युवतियों को टारगेट कर रहे थे। ऐसे एक पिक के पीछे पूरा गैंग काम करता है। पटेल नगर में टीचर के साथ हुई ठगी के केस में भी ऐसी ही आशंका है। तफ्तीश की जा रही है। टीचर समेत कई युवतियों से ठगी कर चुके युवक का प्रोफाइल नेम एबीशेक एरिक है। टीचर से अक्टूबर 2016 में मेट्रीमोनियल साइट से संपर्क किया था। उसके बाद गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगी की।
यह विदेशी 'छैला' है। न जाने कितनी महिलाओं को छल चुका है। मेट्रीमोनियल साइट के जरिए भोली-भाली भारतीय लड़कियों से संपर्क करता है। खुद को यूके में सेटल एनआरआई बताता है। फिर वॉट्सऐप और फेसबुक से चैट करता है। अपने बारे में इतनी बड़ी-बड़ी बातें करता है कि युवती जाल में फंसती जाती है।
उसके बाद ठगी का खेल शुरू होता है। पहले युवती को यूके से बेशकीमती गिफ्ट भेजने का झांसा देता है। उसके बाद इंडिया में किसी एयरपोर्ट के नाम पर युवती को कॉल पहुंचती है कि उन्हें भेजा गया गिफ्ट ज्यादा भारी है, इसलिए क्लियरेंस पर 50 हजार रुपये लगेंगे। यूके के 'दोस्त' की खातिर युवती कथित कस्टम अधिकारी के अकाउंट में रुपये जमा कर देती है। कस्टम के नाम पर अगला फोन आता है। इस बार गिफ्ट में लाखों के डॉलर निकलने की बात बताई जाती है। कस्टम चार्ज के लिए कुछ लाख रुपये और मांगते हैं। डॉलर्स के लालच में युवती कुछ लाख रुपये भी चुकाने को राजी हो जाती है। इसके बाद किसी ने किसी बहाने रकम ऐंठने के लिए कॉल्स का सिलसिला चलता रहता है, जब तक टारगेट को ठगे जाने का अहसास नहीं होता।
इस तरह राजधानी व अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में युवतियों के साथ वारदात हो चुकी हैं। ताजा मामला दिल्ली के पटेल नगर से सामने आया है। जहां इसी तरह एक टीचर को ठगा गया है। टीचर ने गिफ्ट के चक्कर में 44,800 रुपये गंवा दिए, फिर कस्टम से 97 हजार रुपये की डिमांड आई, गनीमत रही कि टीचर ने अगली रकम देने से पहले बैंक से संपर्क किया। पता चला कि जिस अकाउंट में रुपये जमा करवा रही हैं, उससे गोवा, उत्तराखंड व एक अन्य जगह से बड़ा अमाउंट ठगा गया है। बैंक ने उस अकाउंट को ब्लॉक करके टीचर को सावधान कर दिया है।
टीचर की शिकायत पर पटेल नगर पुलिस ने IPC की दफा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस प्रोफाइल से कोई और महिला ठगी की शिकार न हो, इसके लिए 'सान्ध्य टाइम्स' के साथ प्रोफाइल के फोटोग्राफ शेयर किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में न सिर्फ प्रोफाइल पिक जाली होती हैं, बल्कि उस शख्स के विदेश में मौजूद फैमिली मेम्बर्स के फोटो भी फेक होते हैं, जो किसी भी प्रोफाइल से डाउनलोड होते हैं।
ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जिनमें खुद को यूके से बताकर ठगी करने वाले नाइजीरियन निकले हैं, जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों से इंटरनेट और फोन के जरिए युवतियों को टारगेट कर रहे थे। ऐसे एक पिक के पीछे पूरा गैंग काम करता है। पटेल नगर में टीचर के साथ हुई ठगी के केस में भी ऐसी ही आशंका है। तफ्तीश की जा रही है। टीचर समेत कई युवतियों से ठगी कर चुके युवक का प्रोफाइल नेम एबीशेक एरिक है। टीचर से अक्टूबर 2016 में मेट्रीमोनियल साइट से संपर्क किया था। उसके बाद गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगी की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: शादी के बहाने चूना लगाता है विदेशी शख्स