Thursday, December 22, 2016

PM-CM की डील के चलते गए जंग?- कांग्रेस

नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल पद से नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस की दिल्ली यूनिट के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि केंद्र सरकार को इसके कारण बताने चाहिए। उनका कहना था, 'हम यह जानना चाहते हैं कि क्या जंग के इस्तीफे के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल के बीच हुई कोई डील है क्योंकि ऐसा लगता है कि जंग दबाव में थे या बीजेपी और केंद्र सरकार दिल्ली में आरएसएस से संबंधित या उसके समर्थन वाले किसी व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाना चाहते हैं।'

माकन ने कहा कि मई में हुए एमसीडी के उपचुनावों में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी और शायद यही कारण जंग के खिलाफ गया है। उनका कहना था कि जंग को उनके प्रशासनिक क्षमताओं की वजह से उप राज्यपाल बनाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस से संबंधित या उसके समर्थन वाले किसी व्यक्ति को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। माकन ने कहा कि जंग को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है क्योंकि मोदी सरकार का मानना था कि वह उसके हितों को पूरा नहीं कर रहे। वहीं बीजेपी की दिल्ली यूनिट के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि जंग का इस्तीफा देने का फैसला व्यक्तिगत लग रहा है।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे को एक 'चौंकाने वाला' कदम बताया, जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंग के साथ काम करना एक 'खट्टा-मीठा' अनुभव रहा। इसके साथ ही सिसोदिया का कहना था कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और जंग ने मिलकर 'दिल्ली में अच्छा काम किया।' केजरीवाल और सिसोदिया ने फोन पर जंग से बात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'जंग का इस्तीफा मेरे लिए हैरान करने वाला है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देता हूं।'

सिसोदिया का कहना था, 'मैंने जंग से बात की है और उन्होंने मुझे बताया कि वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं और शिक्षा के लिए काम करना चाहते हैं। हमारी 49 दिन की सरकार में भी हमारा उनके साथ खट्टा-मीठा अनुभव रहा था। हेल्थ, एजुकेशन, इलेक्ट्रिसिटी में हमने और उपराज्यपाल ने मिलकर काम किया था।' दिल्ली के नए उपराज्यपाल के तौर पर पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर बी एस बस्सी के नामों की कयास को लेकर एक प्रश्न पर सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल की नियुक्ति करना केंद्र का अधिकार है। उन्होंने कहा, 'हम केंद्र से सहयोग चाहते हैं। अगर केंद्र सहयोग नहीं करता तो हम लोगों के हितों के लिए लड़ेंगे।' हालांकि, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने जंग की निंदा करते हुए कहा वह मोदी सरकार की शह पर काम कर रहे थे। पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि जंग ने केंद्र सरकार की शह पर दिल्ली सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी की थीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: PM-CM की डील के चलते गए जंग?- कांग्रेस